नासा का बड़ा ऐलान, इस तारीख को होगी सुनीता विलियम्स की वापसी

NASA Confirms Sunita Williams Return Date: नासा ने बताया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 18 मार्च को स्पेसएक्स ड्रैगन से पृथ्वी पर लौटेंगे. तकनीकी खराबी के कारण वे 9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे थे.

By Neha Kumari | March 17, 2025 11:38 AM

NASA Confirms Sunita Williams Return Date: नासा की तरफ से 18 मार्च को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को फ्लोरिडा तट के पास समुद्र में उतारे जाने की बात कही गई है. नासा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी है.

नासा ने पोस्ट में क्या कहा?

नासा ने पोस्ट में कहा है कि वह Crew-9 के अंतरिक्ष से धरती पर लौटने का सीधा प्रसारण करेगा. लाइव कवरेज सोमवार, 17 मार्च की रात 10:45 बजे से शुरू होगा. जिसमें ‘स्पेसएक्स ड्रैगन’ कैप्सूल के हैच (दरवाजा) बंद करने की तैयारियां दिखाई जाएंगी.

स्प्लैशडाउन (समुद्र में उतरने) का समय मंगलवार, 18 मार्च को शाम 5:57 बजे तय किया गया है. नासा ने कहा कि यह मिशन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर सुरक्षित पृथ्वी पर लौटेंगे.

इस मिशन में एक रूसी अंतरिक्ष यात्री और एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नासा का साथ देंगे. यह दोनों अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को स्पेसएक्स यान ड्रैगन में बैठाकर वापस धरती पर लाएंगे. यह यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचा था.

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 10 दिन के मिशन पर गए थे. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वे वापस नहीं लौट पाए. जानकारी के मुताबिक बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल में प्रोपल्शन सिस्टम से जुड़ी समस्या आ गई थी, जिसके कारण उनकी वापसी को रोकना पड़ा था. दोनों पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. जिसके बाद अब उन्हें स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से वापस लाया जा रहा है. यह एलन मस्क की निजी कंपनी का स्पेस यान है. इस मिशन के लिए नासा के नीक हेग और रूस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव को चुना गया है.