मॉस्को के हवाई हमले में जहां गई थीं सैकड़ों जानें, अब तीन साल बाद फिर खोला जा रहा मारियुपोल थिएटर
Moscow Mariupol Theatre: रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान मॉस्को में हुए हवाई हमले में मारियुपोल थिएटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गई थी. अब तीन साल बाद इस थिएटर को फिर से बनाकर खोल दिया गया है और रविवार को यहां पहला नाटकीय आयोजन भी किया गया.
Moscow Mariupol Theatre: मार्च 2022 में रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी शहर मारियुपोल में स्थित एक ड्रामा थियेटर पर हवाई हमला किया था, जिसमें पूरा थिएटर तहस-नहस हो चुका था. इस घटना के तीन साल बाद अब इस थिएटर को फिर से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. इस हमले के बाद थिएटर के अंदर शरण लिए सैकड़ों नागरिक मारे गए थे.
मॉस्को की तरफ से नियुक्त अधिकारियों ने रविवार (29 दिसंबर) को डोनेट्स्क अकादमिक क्षेत्रीय ड्रामा थिएटर के दोबारा बनने की खुशी में यहां एक बड़ा संगीत कार्यक्रम आयोजित किया था. रूसी सरकारी मीडिया ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें थिएटर के अंदर संगमरमर के खंभे और चौड़ी सीढ़ियां साफ दिखाई दे रही थीं. इस मौके पर कलाकार पारंपरिक रूसी पोशाक पहने नजर आए. इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने रूसी संस्कृति से जुड़ा पारंपरिक हेडगियर पहना हुआ था, जिसे कोकोश्निक कहा जाता है.
मॉस्को हमले में नष्ट हुआ था थिएटर (Moscow Mariupol Theatre)
यह थिएटर तीन साल पहले रूस यूक्रेन युद्ध में 16 मार्च 2022 में हुए हमले में पूरी तरह नष्ट हो गया था. यह हमला तब हुआ जब मॉस्को की सेना ने हमले के बाद पूरे शहर को घेर लिया था. इसके बाद एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) की एक जांच में ऐसे कई सबूत मिले कि हमले के बाद 600 से ज्यादा लोग मारे गए थे, हालांकि यह आंकडे़ सरकारी जानकारी के मुकाबले दोगुना थी.
हमले में मारे गए थे सैकड़ों लोग (Hundreds Civilians Killed In Moscow Attack)
हमले के समय में हफ्तों तक लगातार गोलीबारी के बाद सैकड़ों नागरिकों ने इसी बिल्डिंग में शरण ली थी. इसके बाहर सड़क पर पेंट से बच्चे शब्द लिखा गया था जो कि इतना बड़ा था कि पायलट और सैटेलाइट दोनों से नजर आ रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के समय थिएटर के बाहर सड़क पर बड़े-बड़े अक्षरों में बच्चे लिखा गया था ताकि ऊपर से उड़ रहे पायलट और सैटेलाइट इसे देख सकें. इसके बावजूद थिएटर को निशाना बनाया गया. हालांकि रूस ने तब दावा किया था कि यूक्रेनी सेना ने ही थिएटर को उड़ाया लेकिन एपी (Associated Press) की जांच ने इसे गलत साबित किया.
मारियुपोल सिटी सेंटर पर कब्जा किया (Moscow Mariupol News In Hindi)
हमले के कुछ ही समय बाद रूसी सेना ने मारियुपोल के सिटी सेंटर पर कब्जा कर लिया था. बाद में थिएटर के मलबे को बुलडोजर से हटाया गया और वहां से मिले शवों को शहर और आसपास बने सामूहिक कब्रिस्तानों में दफना दिया गया था.
मारियुपोल की यूक्रेनी सिटी काउंसिल, जो कब्जे के बाद शहर छोड़कर यूक्रेन के नियंत्रित इलाकों में चली गई थी, ने थिएटर के दोबारा निर्माण और उद्घाटन को हड्डियों पर गाना और नाचना करार दिया. सिटी काउंसिल ने टेलीग्राम पर बयान जारी कर कहा कि थिएटर का यह पुनर्निर्माण एक युद्ध अपराध के सबूत मिटाने की कोशिश है और शहर में जबरन रूसी संस्कृति थोपने की नीति का हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि थिएटर में दिखाए जाने वाले ज्यादातर नाटक और कार्यक्रम रूसी लेखकों और नाटककारों के हैं.
थिएटर के उद्घाटन समारोह में खास मेहमानों में डोनेत्स्क क्षेत्र के रूसी नियुक्त प्रमुख डेनिस पुशिलिन और सेंट पीटर्सबर्ग के गवर्नर अलेक्जेंडर बेग्लोव शामिल थे. सेंट पीटर्सबर्ग को मई 2022 में रूस के मारियुपोल पर पूरा कब्जा होने के बाद इस शहर का जुड़वा शहर बनाया गया था, और वहीं के मजदूरों ने थिएटर को फिर से बनाने में मदद की.
इलाके में अब भी युद्ध जैसे हालात
डोनेत्स्क क्षेत्र, जहां मारियुपोल स्थित है, अब भी रूस यूक्रेन युद्ध का अहम मैदान बना हुआ है. रूस ने 2022 में इस इलाके को अवैध रूप से अपने में शामिल करने का ऐलान किया था, हालांकि अब तक वह पूरे इलाके पर नियंत्रण नहीं कर पाया है. इस क्षेत्र में बने युद्ध जैसे हालात अब भी सबसे बड़े विवादित मुद्दों में से एक है.
यह भी पढ़ें: पुतिन पर ड्रोन अटैक! रूस का सनसनीखेज दावा, यूक्रेन बोला- झूठ है… ट्रंप, शांति डील पर मचा घमासान
यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने पुतिन के घर पर ड्रोन हमला किया, PM मोदी ने जताई गहरी चिंता; रूस ने जारी की सख्त चेतावनी
