Michigan Firing: चर्च में फायरिंग के बाद लगी आग, एक शख्स की मौत, नौ लोग घायल

Michigan Firing: अमेरिका के मिशिगन प्रांत में मॉर्मन चर्च में कई लोगों पर गोलीबारी की गई. हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं जवाबी कार्रवाई में हमलावर के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है. गोलीबारी इतनी जोरदार थी कि चर्च में आग लग गई.

By Pritish Sahay | September 28, 2025 11:56 PM

Michigan Firing: अमेरिका के मिशिगन में मॉर्मन चर्च में कई लोगों पर फायरिंग की गई. पुलिस ने बताया कि आम लोगों पर गोलीबारी करने वाला हमलावर भी मारा गया है. स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि डेट्रॉइट से लगभग 50 मील उत्तर में ग्रैंड ब्लैंक स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में यह घटना रविवार को हुई. मिशिगन में मॉर्मन गिरजाघर में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपडेट की जा रही है.