जवाब हां है… प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्जिया मेलोनी का न्यौता स्वीकार, क्या इटालियन पीएम भी भारत आएंगी?
Georgia Meloni Invited PM Modi: इटली के डीप्टी पीएम एंटोनियो तजानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की ओर से आधिकारिक आमंत्रण दिया है. इस कदम को भारत और इटली के संबंधों और राजनीतिक सहयोग के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Georgia Meloni Invited PM Modi: इटली के डीप्टी पीएम व विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी भारत में तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और पीएम को इटली आने का आधिकारिक आमंत्रण दिया है. तजानी ने पीएम को इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की ओर से इटली आने का आमंत्रण दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने जवाब में हां कहा, जिससे की यह साफ है कि अगले साल प्रधानमंत्री इटली के दौरे पर जा सकते हैं.
तजानी ने पीएम मोदी से मुलाकात की (Italian Deputy PM meets PM Modi)
एंटोनियो तजानी ने बुधवार शाम पीएम मोदी से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में तजानी ने बताया की पीएम के साथ उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही और उन दोनों ने इटली और भारत के संबंधों को और भी मजबूत करने पर चर्चा की. उन्होंने कहा की दोनों में आईएमईसी (IMEC) पर भी बातचीत की. IMEC भारत, इजराइल, खाड़ी देशों और मिस्र से होते हुए भूमध्य सागर के जरिए इटली के ट्राइसेक्ट तक पहुंचने वाला एक इकोनॉमिक कॉरिडोर है.
IMEC कॉरिडोर पर की चर्चा (Italian Deputy PM India Visit)
उन्होंने कहा IMEC कॉरिडोर को आगे बढ़ाने के लिए अन्य देशों की सहायता भी लगेगी और इटली और भारत इसके निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. सऊदी अरब और यूएई के अधिकारी भी इसके पक्ष में है. भारत-इटली के संबंध बेहद मजबूत है और इसे इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापार और संयुक्त परियोजनाओं तक और भी बढ़ाया जाएगा.
भारत-इटली संबंधों पर की चर्चा (India Italy relations)
तजानी ने आगे कहा कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यापार के क्षेत्र में हमारे देशों का सहयोग बहुत अहम है. भारत और इटली भविष्य में संयुक्य परियोजनाओं के लिए भी तैयार है. भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर तजानी ने कहा कि उन्हें जल्द समझौते की उम्मीद है, हम इसे जल्द हासिल करने की कोशिश करेंगे और मैं उम्मीद करता हूं की ये जल्द ही संभव हो पाएगा.
क्या जॉर्जिया मेलोनी भारत आएंगी? (Georgia Meloni India Visit)
जब तजानी से पूछा गया कि क्या जॉर्जिया मेलोनी भी भारत आएंगी तो कहा कि इस विषय पर 2026 में सभी नेताओं के साथ बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. हालांकि पीएम मोदी के इटली दौरे के बाद पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी भारत दौरे पर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: यूरोप के इस देश ने खरीदा IRIS‑T SLM एयर डिफेंस सिस्टम, 40 KM तक बढ़ाई सुरक्षा; हाई हिट रेट के साथ दिखाया दम
यह भी पढ़ें: खुद के बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, भारत ने UN में खेला तालिबान दांव, अफगानिस्तान में आतंक की खोली पोल
