ईरान के हमले से दहला इजराइल, हर तरफ आग, धुआं और विध्वंस, तेहरान का भी बुरा हाल, देखें खौफनाक तस्वीरें

Israel Iran War: ईरान और इजराइल दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इस युद्ध से दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है. सोमवार को ईरान के मिसाइल हमले में इजराइल में भयंकर तबाही मची है. कई बिल्डिंगों में हमले के कारण आग लग गई. जानमाल का भी नुकसान हुआ है. वहीं इजराइल भी लगातार ईरान पर हमला कर रहा है.

By Pritish Sahay | June 16, 2025 8:06 PM

Israel Iran War: ईरान ने इजराइल के मध्य और उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर से सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए. इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Israel iran war

हमले के बाद ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागीं है. ईरान ने कहा कि यह बीते शुक्रवार को इजराइल की ओर से उसके परमाणु संवर्धन केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ हमारी कार्रवाई है. आगे भी जवाबी हमले की कार्रवाई जारी रहेगी.

Israel iran war

इधर, अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मिसाइल तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भी गिरी जिससे मामूली क्षति हुई है. अमेरिका के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है.

Israel iran war

इजराइल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक ईरान की ओर से 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे गए हैं. इस हमले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Israel iran war

इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया. हमले में इमारत की दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे भी टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान पहुंचा है.

Israel iran war

ईरान के हमले में बचाए गए 84 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है. बचावकर्मी मिसाइल हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Israel iran war

इजराइल भी ईरान के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इजराइल ने दावा किया कि उसने ईरान की राजधानी पर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है और उसके विमान अब बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए तेहरान के ऊपर उड़ान भर सकते हैं.

Israel iran war

इजराइल की सेना ने कहा कि ईरानी वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों पर कई दिनों तक हमले किए जाने के बाद उसके विमान अब पश्चिमी ईरान से तेहरान तक के आसमान में आसानी से उड़ान भर सकते हैं और उसने जमीन से जमीन पर मार करने वाले 120 से अधिक उन मिसाइल लांचरों को नष्ट कर दिया है जहां से इजराइल पर हमला किया जा रहा था.

Israel iran war

इजराइली सेना ने कहा कि हमलों के जवाब में उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में कुद्स फोर्स से जुड़े 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है. वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा था कि अगर ईरान पर इजराइल के हमले रुकते हैं तो हमारे जवाबी हमले भी रुक जाएंगे.

Israel iran war