Israel Houthi War: इजराइल का हूती पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक, PM और रक्षा मंत्री समेत पूरे मत्रिमंडल को मार गिराया
Israel Houthi War: इजराइल ने यमन की राजधानी सना पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी, रक्षा मंत्री और सभी वरिष्ठ लोगों सहित हूथियों के पूरे मंत्रिमंडल को मार गिराया गया है.
Israel Houthi War: इजराइली सेना की ओर से यमन की राजधानी सना में किए गए एयरस्ट्राइक से हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत हो गई है. यह दावा इजराइली सेना ने की है. हूतियों की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री रहावी और मंत्रिमंडल के बाकी मंत्री गुरुवार को एक बैठक कर रहे थे उसी समय इजराइली सेना ने हमला बोला. जिसमें प्रधानमंत्री रहावी समेत 10 मंत्रियों की मौत हो गई.
हूतियों हमले के जवाब में इजराइल ने किया एयरस्ट्राइक
हमला उस समय हुआ जब हूतियों का अल-मसीरा सैटेलाइट समाचार चैनल विद्रोहियों के शीर्ष नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती का रिकॉर्ड किया गया भाषण प्रसारित कर रहा था. इजराइली सेना ने ईरान समर्थित हूतियों द्वारा उसकी की ओर दागे गए ड्रोन को मार गिराया था जिसके कुछ घंटो बाद यहूदी देश ने सना पर हमला किया.
इजराइल-हमास युद्ध में अबतक 63,025 फलस्तीनियों की मौत
इजराइल और हमास के बीच 22 महीने से जारी युद्ध में अबतक गाजा में 63,025 फलस्तीनी मारे गए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि गाजा शहर में इजराइली हमले की शुरुआत के साथ ही मृतकों की संख्या 63000 से अधिक हो गयी है.
गाजा में महिलाएं और बच्चे भुखमरी का शिकार हो रहे हैं: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी की प्रमुख ने कहा गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर अकाल की चपेट में है और यदि युद्धविराम नहीं हुआ या मानवीय सहायता पर प्रतिबंध समाप्त नहीं किए गए तो यह पूरे क्षेत्र में फैल सकता है. विश्व खाद्य कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैकेन ने कहा, ‘‘मैंने गाजा में भुखमरी से जूझ रही माताओं और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और पूरी स्थिति खुद देखी.’’ उन्होंने कहा कि नेतन्याहू ‘‘ इस बात से बहुत चिंतित थे कि लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है.’’
