गाजा में इजराइल का कोहराम, 430 से अधिक लोगों की गई जान

Israel and Gaza War: इजराइल ने युद्धविराम हटते ही गाजा पर हवाई हमले कर तबाही मचाना शुरू कर दी है. इजराइल के हवाई हमलों से अब 430 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

By Neha Kumari | March 20, 2025 2:29 PM

Israel and Gaza War: युद्धविराम के बाद फिर से शुरू हुए गाजा और इजराइल के ताजा हमलों में 70 से अधिक फिलीस्तीनी के मारे जाने की खबर सामने आई है. मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इजराइल और गाजा के बीच दो महीनों से युद्धविराम चल रहा था, जिसके बाद फिर से मंगलवार से देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है. मारे गए लोगों में से ज्यादातर लोग दक्षिणी गाजा के दीर अल-बलाह, राफा, और खान यूनिस इलाकों के थे.

अभी तक कितने लोगों की जान गई?

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को युद्धविराम हटने के बाद से अब तक 430 से भी अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं. मारे गए लोगों में 183 बच्चे शामिल हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान देते हुए कहा कि आगे युद्धविराम लगाने की वार्ता ‘चल रहे युद्ध के बीच जारी रहेगी’.

यह भी पढ़े: US Judge Warns Donald Trump: जज ने दी ट्रंप प्रशासन को चेतावनी, आदेश नहीं माना तो…

इन हमलों द्वारा इजराइल ने गाजा पर दबाव बनाना चाहा है ताकि उन बंधकों को छुड़वाया जा सके, जिन्हें गाजा ने बंधक बना कर रखा है. खबर के अनुसार अभी 59 बंधक गाजा के कब्जे में हैं. नेतन्याहू ने गाजा को चेतावनी देते हुए कहा कि- ‘यह बस शुरुआत है’.

कब से चल रहा है युद्ध?

वर्ष 2023 में हमास द्वारा इजराइल पर हमला किया गया था, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों की जान गई थी. इसके अलावा 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था. जिसके बाद से इन दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है. जानकारी के अनुसार युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक 45 हजार से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़े: Ceasefire Between Russia and Ukraine: अमेरिका की मेहनत रंग लाई, पुतिन और जेलेंस्की ने 30 दिनों के युद्धविराम पर लगाई मुहर