इटली में भारतीय टूरिस्ट के साथ हुआ यौन उत्पीड़न, बीच सड़क पर रोकी कार और… पैसेंजर ने सुनाई पूरी दास्तां

Indian Tourist Passenger Paramvir Molested in Italy: दुनिया भर में घूमने वाले भारतीय यात्री पैसेंजर परमवीर को इटली में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इस घटना के बारे में यूट्यूब पर खुल कर बयान किया है. वे अब दुनिया के कई देशों में घूम चुके हैं, लेकिन उनके साथ इतनी घटिया डिमांड पहली बार की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनके दिमाग पर गहरा असर डाला है.

By Anant Narayan Shukla | December 15, 2025 2:28 PM

Indian Tourist Passenger Paramvir Molested in Italy: भारतीय लोग आजकल दुनिया घूमने के शौकीन हो रहे हैं. दुनिया कहने को बहुत बड़ी भी है और घूमने के लिहाज से छोटी भी. यूरोप के देश अपनी साफ सफाई, सुंदरता और सुरक्षा के लिहाज से ट्रैवेलिंग के लिए सबसे बेस्ट माने जाते हैं. हालांकि कब किसके साथ बुरा हो जाए कहा नहीं जा सकता. इसी तरह का एक ट्रॉमैटिक एक्सपीरिएंस शेयर किया है भारतीय ट्रैवेलर परमवीर सिंह बेनीवाल ने. वे अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी दुनिया भर की यात्राओं के वीडियोज डालते रहते हैं. फिलहाल उनके यूरोप यात्रा में इटली देश की वीडियो सामने आई, जिसमें उन्होंने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न का बयां किया है.

अपने लेटेस्ट वीडियो में परमवीर और उनका दोस्त इटली निवासी वर्जीनिया के घर किसी शादी में आए थे. परवीर का दोस्त और वर्जीनिया कहीं गए हुए थे. इसी दौरान परमवीर ने जर्मनी निकलने की योजना बना ली. उन्होंने पहले दिन में निकलने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में योजना में बदलाव करते हुए, उन्होंने रात में हिचहाइक (Hitchhike) करने का फैसला किया. हिचहाइकिंग में आप लोगों के साथ बिना पैसे दिए यात्रा कर सकते हैं, बशर्ते वे राजी हों.

एक मिनट के अंदर आई गाड़ी

परमवीर अपने वीडियो में बताते हैं कि वे इटली के नदर्न बवेरिया के छोटे से टाउन बेरूत से रात में निकले और पेट्रोल पंप के पास आकर खड़े हो गए. उनके पास अगले टाउन तक जाने की तख्ती थी, उन्हें इस जगह पर रुके अभी कुछ ही देर हुए थे कि एक कार वाला आकर रुका और उनसे एक भद्दी डिमांड कर दी. पैसेंजर परमवीर ने इस घटना का वर्णन करते हुए कहा, ‘भाईसाहब, अभी-अभी मेरे साथ जो हुआ, वह सच में एक बहुत ही ट्रॉमेटिक अनुभव था. एक मिनट के अंदर ही एक गाड़ी आकर रुकी और जो कुछ हुआ, उसे मैं ठीक से कैमरे पर भी बयान नहीं कर सकता. मैं खुद भी यकीन नहीं कर पा रहा कि ऐसा मेरे साथ हो सकता है. यह ऐसा अनुभव था जिसे कोई इमेजिन भी नहीं कर सकता.’

परमवीर ने आगे बताया, ‘थोड़ी देर बाद एक गाड़ी आकर रुकी. ड्राइवर ने मुझसे पूछा कि मुझे कहां जाना है. मैंने उससे कहा कि मैं ट्रेंटो जा रहा हूं. उसने जवाब दिया कि वह दूसरी दिशा में जा रहा है. इसके बाद उसने मुझसे कुछ ऐसी बेहद गंदी और शर्मनाक बातें कहीं, जिन्हें मैं यहां बता भी नहीं सकता. वह एक आदमी था और उसकी बातों ने मुझे पूरी तरह हिला दिया. यह सब एक मिनट के अंदर, शायद उससे भी कम समय में हो गया. मैंने उसे साफ-साफ मना कर दिया.’

बातचीत का क्रम आगे बढ़ा, ‘उसने फिर कहा कि तुम दूसरी दिशा में खड़े हो जाओ, वहां से कोई तुम्हें ट्रेंटो ले जाएगा. मैंने कहा ठीक है, गो अवे, आई एम गुड. वह वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद गाड़ी मोड़कर फिर वापस आ गया और वही गंदी बात दोबारा दोहराई. उसने कहा कि अगर मैं उसकी बात मान लूं, तो बदले में वह मुझे ट्रेंटो छोड़ देगा. मैंने उसे सख्ती से कहा कि यहां से चला जाए और मुझे अकेला छोड़ दे. आखिरकार वह चला गया.’

परमवीर से की गई मांग बेहद शर्मनाक थी. वे खुद भी इसे बयां नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने अपनी बातचीत की वीडिया ने शेयर करते हुए ऑडियो जारी किया है. उनकी बातचीत की ऑडियो का स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं.

पैसेंजर परमवीर की बातचीत की ऑडिया का स्क्रीनशॉट. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

आप इस पूरी घटना के वीडियो को यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

इस घटना ने दिमाग पर डाला बुरा असर

परमवीर ने आगे कहा, ‘अब समझ नहीं आ रहा कि आगे कंटिन्यू करूं या नहीं. किस तरह के लोग हैं ये? जो कुछ हुआ, वह बहुत ही खराब और ट्रॉमेटिक था. सच कहूं तो मैं इसे बहुत सीरियसली लेने के मूड में भी नहीं था, लेकिन जो हरकत उसने की, वह बेहद घटिया और गलीज थी. जाहिर है, इसमें मेरी भी गलती है. मैं यह नहीं कह रहा कि मैं बिल्कुल सही था. इतनी रात को सड़क पर हिचहाइक करना कोई समझदारी का काम नहीं था. मेरी गलती है कि मैं इतनी देर रात बाहर निकला.’

यूरोप में भी हो रही ऐसी घटना

उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि यूरोप है, पढ़े-लिखे लोग हैं, डेवलप्ड देश है, यहां ऐसी चीजें नहीं होंगी. लेकिन 30 सेकंड के अंदर ही पूरा इंसिडेंट हो गया. वह आदमी भी कितना बेशर्म था, कोई ऐसे कैसे बोल सकता है? या तो मैंने उसे कोई हिंट दी हो, या मैंने उससे कुछ गलत तरीके से बात की हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. सीधे आकर ऐसी बात कहना, हद है. अब मैं यही सोच रहा हूं कि उबर ही कर लूं, चाहे 20,000 क्यों न लग जाएं. अब किस मुंह से किसी से लिफ्ट मांगूं?’

परमवीर ने इस वीडियो में आगे बताया कि वे खुद प्रोफेशनल ट्रैवेलर हैं. उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है. उन्होंने लोगों से संभल कर यात्रा करने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी कि उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश न करें. दूसरे देशों में यात्रा करने के दौरान सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं जिमी लाई? जिस हांगकांग के मीडिया टायकून से डरा चीन, लोकतंत्र समर्थक पर लगा दिया रासुका

वेनेजुएला में बाल-बाल बचे दो अमेरिकी प्लेन, हवा में एक दूसरे को लगभग छूकर निकले, जरा सी चूक होती तो…

भारत में पड़े नौकरी के लाले, विदेशी पढ़ाई, 600 आवेदन पर मिले केवल 4 इंटरव्यू, महिलाओं ने साझा की परेशानियां