मैंने मीटिंग सेट की, लेकिन मोदी ने… IND-US ट्रेड डील क्यों नहीं हो रही? अमेरिकी कॉमर्स मंत्री ने बताया कारण

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत काफी समय से चल रही है, लेकिन अब तक इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इस पर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा है कि यह समझौता इसलिए आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया.

By Anant Narayan Shukla | January 9, 2026 10:58 AM

India-US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर एक नया दावा सामने आया है. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा है कि यह समझौता इसलिए आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया. लुटनिक के अनुसार, उन्होंने समझौते की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली थी, लेकिन इसे अंतिम रूप देने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सीधी बातचीत जरूरी थी. उन्होंने दावा किया कि भारत इस कॉल को लेकर असहज था, जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से बात नहीं की और परिणामस्वरूप भारत-अमेरिका व्यापार समझौता अटक गया.

ऑल-इन पॉडकास्ट में चामथ पालिहापिटिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लुटनिक ने बताया कि यह समझौता अब तक साकार क्यों नहीं हो पाया और जिन देशों के साथ बातचीत हो रही थी, उनके लिए दरों का एक ‘स्टेयरकेस स्ट्रक्चर’ (क्रमिक ढांचा) तैयार किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के फोन नहीं करने के बाद अमेरिका ने उसी स्टेयरकेस मॉडल के तहत इंडोनेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और मलेशिया के साथ व्यापार समझौते आगे बढ़ाए. लुटनिक ने यह भी कहा कि भारत ने तीन हफ्ते बाद संपर्क किया, लेकिन तब तक दरों पर बातचीत करना अधिक कठिन हो गया था.

भारत और अमेरिका ट्रेड डील के लिए अब तक कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले साल अमेरिका का दौरा भी किया, अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने भी भारत का दौरा किया, लेकिन अब तक दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि लुटनिक वही मंत्री हैं, जिन्होंने पिछले साल सितंबर में भारत को लेकर एक तीखी टिप्पणी भी की थी. उन्होंने कहा था कि भारत अगले एक या दो महीनों में फिर से बातचीत की मेज पर लौटेगा और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की कोशिश करते हुए माफी मांगेगा, क्योंकि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और उपभोक्ता हमेशा सही होता है. हालांकि भारत ने झुकने से इनकार कर दिया है. वहीं लुटनिक भी अपने बयान से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय प्रधानमंत्री ने फोन न करके अपने इरादे जता दिए हैं. अमेरिका ने भारत के ऊपर ट्रेड डील की बातचीत के बीच भारत के ऊपर 25% टैरिफ के अतिरिक्त 25% शुल्क जोड़ दिए हैं, क्योंकि वह रूस से तेल आयात कर रहा है. 50% टैरिफ लगाने के बाद, भारत और अमेरिका का व्यापार थोड़ी मुश्किलों में है, ऐसे में भारतीय निर्यात अन्य देशों में अपना मार्केट तलाश कर रहा है. विदेश मामलों के विशेषज्ञ फरीद जकारिया ने एनडीटीवी के इंटरव्यू में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत हो सकती है, लेकिन इसके लिए दोनों देशों के दो मजबूत नेताओं के बीच सहमति होना जरूरी होगी.

हालांकि ऊंचे शुल्क के बावजूद भारत का अमेरिका को निर्यात हाल में बढ़ा है. दो महीनों की नकारात्मक वृद्धि के बाद नवंबर में निर्यात 22.61 प्रतिशत बढ़कर 6.98 अरब डॉलर पहुंच गया, जबकि अप्रैल से नवंबर की अवधि में यह 59.04 अरब डॉलर रहा. अमेरिका 2024-25 में लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब डॉलर तक पहुंचा. भारतीय उद्योग और निर्यातक इस व्यापार समझौते के जल्द निष्कर्ष की उम्मीद लगाए बैठे हैं, क्योंकि अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाने में भारत के कुल निर्यात का करीब 18 प्रतिशत हिस्सा है. 

वहीं, लुटनिक के बयान ऐसे वक्त आए हैं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही रूस के खिलाफ द्विदलीय प्रतिबंध विधेयक को मंजूरी दी है. इस विधेयक के तहत राष्ट्रपति को यह व्यापक अधिकार मिलेगा कि वह रूस से तेल, पेट्रोलियम उत्पाद या यूरेनियम खरीदने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकें, जिनमें भारत, चीन और ब्राजील भी शामिल हैं. 

पेश प्रस्ताव के अनुसार, ऐसे देशों से अमेरिका में आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 500 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है. लुटनिक ने कहा कि यह कानून ट्रंप प्रशासन को इन देशों पर “जबरदस्त दबाव” बनाने का अवसर देगा, ताकि वे सस्ता रूसी तेल खरीदना बंद करें, जिसे यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई का वित्तपोषण बताया जा रहा है.

इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से अवगत हैं कि अमेरिका भारत द्वारा रूसी तेल खरीदे जाने से नाराज है और वॉशिंगटन नई दिल्ली पर “बहुत तेजी से” टैरिफ बढ़ा सकता है. यह चेतावनी ऐसे समय दी गई है, जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है और इसके छह दौर पूरे हो चुके हैं. प्रस्तावित समझौते का उद्देश्य अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर लगाए गए भारी, विशेषकर 50 प्रतिशत तक के टैरिफ को सुलझाने के लिए एक ढांचागत समाधान निकालना है, ताकि व्यापार संबंधों में स्थिरता लाई जा सके. जबकि, भारत इस बातचीत में अपने कृषि और डेयरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में रियायतों को लेकर सतर्क है. वह अपने किसानों और एमएसएमई के हितों से समझौता न करने का स्पष्ट रुख अपना रहा है.

ये भी पढ़ें:-

पहले गोली मारेंगे फिर सवाल पूछेंगे… सेना के इस्तेमाल पर ट्रंप को मिली वॉर्निंग, डेनमार्क बोला आदेश लागू है  

अमेरिका के उस शहर में खालिदा जिया के नाम हुई एक सड़क, जो बनी थी देश की पहली मुस्लिम बहुल सिटी

अमेरिका ने जिस टैंकर को किया जब्त, उसमें 3 भारतीय भी शामिल, रूस ने दिया अल्टीमेटम; जल्द से जल्द रिहा करो