‘अपने ही लोगों पर बम क्यों गिरा रहे हो, आतंकवाद का निर्यात तुरंत बंद करो’, UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकारा!

India Strongly Criticized Pakistan In UNHRC: भारत ने यूएनएचआरसी में पाकिस्तान को खुलेआम घेरा, अपने ही नागरिकों पर बमबारी और आतंकवाद के निर्यात पर लगाया आरोप. खैबर पख्तूनख्वा में हुई हिंसा, स्वात घाटी में विरोध और सरकार पर सवाल.देखें पाकिस्तान की चुनौतीपूर्ण स्थिति और भारत की कड़ी प्रतिक्रिया.

By Govind Jee | September 24, 2025 10:20 AM

India Strongly Criticized Pakistan In UNHRC: मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को खुलेआम निशाना बनाया. भारतीय राजदूत क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपने ही नागरिकों पर बम गिरा रहा है और अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल बेबुनियाद और उत्तेजक आरोप लगाने के लिए कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमारे क्षेत्र पर नजरें गड़ाने की बजाय अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करने, अर्थव्यवस्था को सुधारने, लोकतंत्र को मजबूत करने और मानवाधिकारों की रक्षा करने पर ध्यान देना चाहिए.

‘अपने ही लोगों पर बम गिराते हो, आतंकवाद का निर्यात भी करते हो’

क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात करता है, यूएन प्रतिबंधित आतंकियों को पनाह देता है और अपने ही लोगों पर बम गिराता है.” उन्होंने इस मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ बेबुनियाद और उत्तेजक बयानबाजी के लिए करने की निंदा की.

मामला खैबर पख्तूनख्वा का है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान एयर फोर्स ने चीन के J-17 फाइटर जेट्स से 8 चीनी-निर्मित LS-6 लेजर-गाइडेड बम गिराए. यह हमला रात लगभग 2 बजे हुआ, जब लोग सो रहे थे. स्थानीय समुदायों में इस हमले को लेकर भारी गुस्सा है, खासकर क्योंकि पिछले कुछ सालों में क्षेत्र में आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ी है.

पढ़ें: राष्ट्रपति एर्दोगन फिर बने ‘बेगानी शादी में दीवाना’, पाकिस्तान के मददगार तुर्की ने UNGA में अलापा कश्मीर राग

स्वात घाटी में विरोध और मांगें

पिछले हफ्ते ही स्वात घाटी के मिंगोरा शहर में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और सरकार और सुरक्षा बलों से शांति बहाल करने की मांग की. लोगों का गुस्सा इस बात पर था कि स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार बढ़ते आतंकवाद के बीच भी पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं.

खैबर पख्तूनख्वा – पाकिस्तान का चुनौतीपूर्ण इलाका

खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान का एक दूर-दराज़ और पहाड़ी इलाका है, जो आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है. यही वह क्षेत्र है जहां पाकिस्तान सरकार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इस इलाके की जटिल भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति इसे पाकिस्तान के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण बनाती रही है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान–सऊदी की खुफिया डील, ISI–GID हॉटलाइन से क्या नया गठबंधन भारत की नींद उड़ा देगा?