India Bangladesh Relation: ‘भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण’, मोहम्मद यूनुस ने फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
India Bangladesh Relation: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि पिछले साल बांग्लादेश में हुए छात्रों का आंदोलन भारत को पसंद नहीं आया. इस आंदोलन के कारण शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा. वो भारत में रह रही हैं इससे भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंध हो रहे हैं.
India Bangladesh Relation: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं. यूनुस ने कहा कि भारत को बांग्लादेश में युवाओं का आंदोलन पसंद नहीं आया, क्योंकि इस आंदोलन के कारण ही शेख हसीना को पद से हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसके बाद से हसीना भारत में रही रही हैं, जिससे भारत और बांग्लादेश में तनाव बढ़ रहा है.
सोशल मीडिया पर फर्जी रिपोर्ट के कारण भी बढ़ रहा तनाव
मोहम्मद यूनुस ने अपने बयान में यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई ऐसी फर्जी खबरें चल रही है, जिसके कारण दोनों देशों के रिश्ते में तल्खी आई है. उन्होंने दावा किया कि भारत की ओर से लगातार फर्जी खबरों के जरिए छात्रों के आंदोलन को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कि उनके खिलाफ भी सोशल मीडिया में गलत प्रचार किया जा रहा है.
अमेरिका में हैं मोहम्मद युनूस
मोहम्मद यूनुस फिलहाल अमेरिका UNGA के 80वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं. न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ कई बातें कही. यूनुस का कहना है कि भारत के साथ तनाव का कारण सिर्फ छात्रों के आंदोलनों और मीडिया में गलत प्रचार के कारण हुआ है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसे अब राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है.
बांग्लादेश में हुआ था हिंसक आंदोलन
बांग्लादेश में पिछले साल छात्रों के हिंसक आंदोलन के कारण वहां तख्तापलट हो गया था. आवामी लीग की नेता शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. यहीं नहीं उन्हें बांग्लादेश से भी भागना पड़ा था. इसके बाद से ही वो भारत में हैं. हसीना सरकार के पतन के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया.
