कनाडा में गैंगवार: भारतीय मूल के युवक की हत्या, पहले गोली मारी और फिर गाड़ी में लगा दी आग

Gang War in Canada: कनाडा में गैंगवार की वजह से भारतीय मूल के नागरिक दिलराज सिंह की मौत हो गई है. दिलराज को ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नाबी इलाके में गोली मारी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसने लोगों से जानकारी साझा करने की अपील की है.

Gang War in Canada: कनाडा के बर्नाबी शहर में भारतीय मूल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जांच एजेंसियों को शक है कि यह वारदात ब्रिटिश कोलंबिया के लोअर मेनलैंड इलाके में चल रही गैंग लड़ाई से जुड़ी हो सकती है. पुलिस ने मृतक की पहचान 28 साल के दिलराज सिंह गिल के तौर पर की है. वह वैंकूवर का रहने वाला था. गिल की हत्या 22 जनवरी को गोली मारकर की गई थी. इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने अपने बयान में कहा कि शुरुआती जांच से यह एक सोची-समझी, निशाना बनाकर की गई हत्या लगती है. 

IIHT ने कहा कि इसके तार बीसी (ब्रिटिश कोलंबिया) में सक्रिय गैंग वॉर से जुड़े हो सकते हैं. एजेंसी के मुताबिक, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की बर्नाबी यूनिट को 22 जनवरी 2026 को शाम करीब 5:30 बजे से ठीक पहले गोली चलने की सूचना मिली थी. यह जगह कनाडा वे के 3700 ब्लॉक के पास है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति को गंभीर हालत में गोली लगने से घायल पाया गया. 

उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई. बयान में आगे कहा गया कि इसके तुरंत बाद, अधिकारियों ने बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक गाड़ी आग की लपटों में घिरी हुई मिली. जांचकर्ताओं ने यह पता लगा रही है कि क्या इस गाड़ी का गोलीबारी की घटना से कोई संबंध है.

जांचकर्ताओं का मानना है कि इसी वाहन का इस्तेमाल हमलावरों ने किया और सबूत मिटाने के लिए उसे आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद गाड़ी जलाना संगठित गैंग हिंसा में अक्सर अपनाई जाने वाली तरकीब है. जांचकर्ता अब घटनास्थल के आसपास मौजूद गवाहों या डैशकैम रिकॉर्डिंग की तलाश कर रहे हैं, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके.

IHIT की प्रवक्ता सार्जेंट फ्रेडा फोंग ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह की गोलीबारी न सिर्फ पुलिस बल्कि पूरे समुदाय के लिए चिंता की बात है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी जानकारी है तो आगे आकर जांच में मदद करे, ताकि जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जा सके.  गवाहों और उस इलाके में मौजूद लोगों से मिलने वाली जानकारी इस जांच को आगे बढ़ाने और दोषियों को जवाबदेह ठहराने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी.

इसी महीने हुई हत्या से जुड़ा हो सकता है मामला!

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल की हत्या का संबंध इसी महीने एबट्सफोर्ड में मारे गए एक अन्य 28 वर्षीय इंडो-कैनेडियन नवप्रीत धालीवाल से जुड़ सकता है. धालीवाल पर ब्रदर्स कीपर्स गैंग से जुड़े होने का शक था, जिसे यूएन गैंग का विरोधी माना जाता है. गिल के बारे में कहा जा रहा है कि वह कथित (Alleged) तौर पर यूएन गैंग से जुड़ा हुआ था.

वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, गिल का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उस पर 2021 में ड्रग्स से जुड़े आरोप लगे थे और 2016 से जुड़े कुछ अन्य मामलों में भी उसका नाम सामने आया था. धालीवाल भी पुलिस के लिए नया नाम नहीं था और उसका भी आपराधिक इतिहास था. बताया गया है कि जब उसकी हत्या हुई, तब वह जमानत पर बाहर था.

पुलिस ने 2022 में धालीवाल के मामले की जांच शुरू की थी

धालीवाल की हत्या के बाद IHIT की कॉर्पोरल एस्थर टपर ने इसे दिनदहाड़े हुई टारगेटेड गोलीबारी बताया था. इससे पहले 2022 के आखिर में एबट्सफोर्ड पुलिस ने धालीवाल और अनमोल संधू नाम के एक अन्य शख्स को लेकर बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू की थी. पुलिस ने कहा था कि दोनों का संबंध बीसी गैंग संघर्ष से है और ये लोग आम जनता की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं.

फरवरी 2024 में दोनों को हत्या की साजिश, ड्रग तस्करी और हथियारों से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन पुलिस ने समुदाय को आगाह किया था कि ये लोग अब भी जोखिम पैदा कर सकते हैं. उनकी जमानत की शर्तों में इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, घर में नजरबंदी, हथियार रखने पर रोक, सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी और मोबाइल फोन रखने पर भी प्रतिबंध शामिल था.

ये भी पढ़ें:- ट्रंप ने 10 अमेरिकी स्टेट में लगाई इमरजेंसी, 12,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, आधा US बर्फीले तूफान से प्रभावित

ये भी पढ़ें:- 15 मिनट में बात मानो या मौत चुनो… वेनेजुएला में ‘ऑपरेशन मादुरो’ के लिए तख्तापलट वाली डील, प्रसिडेंट का ऑडियो लीक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >