Florida Shooting : फ्लोरिडा में धांय–धांय चली गोली, स्टेट यूनिवर्सिटी में दो की मौत, मची अफरा–तफरी

Florida Shooting : फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | April 18, 2025 6:35 AM

Florida Shooting : फ्लोरिडा में फायरिंग की गई. अधिकारियों ने बताया कि फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में कम से कम पांच अन्य घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. गुरुवार दोपहर यूनिवर्सिटी द्वारा एक्टिव शूटर के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद एम्बुलेंस, दमकल गाड़ियां और पुलिस गश्ती वाहन परिसर की ओर दौड़ पड़े. देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें गोलीबारी की पूरी जानकारी दी गई है. रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने कहा, “यह एक भयानक घटना है.” प्रत्यक्षदर्शी जूनियर जोशुआ सिरमन्स,  यूनिवर्सिटी की मुख्य लाइब्रेरी में थे, जब उन्होंने कहा कि अलार्म बजने लगे, जिसमें एक सक्रिय शूटर की चेतावनी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें और अन्य छात्रों को उनके सिर पर हाथ रखकर लाइब्रेरी से बाहर निकाला. वहीं, 21 वर्षीय छात्र रयान सेडरग्रेन ने कहा कि जब उन्होंने छात्रों को पास के बार से भागते देखा तो वे एक दफ्तर में छिप गए.

People comfort each other on florida state university campus in tallahassee

मेन कैंपस में 42,000 से अधिक छात्र रहते हैं

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन के पास एक्टिव शूटर की सूचना मिलने के तुरंत बाद तालाबंदी कर दी गई. मेन कैंपस में 42,000 से अधिक छात्र क्लास करते  हैं. पूरे परिसर में इमरजेंसी अलर्ट जारी किए गए. इसमें यूनिवर्सिटी ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से सुरक्षित स्थान पर रहने का आग्रह किया. यूनिवर्सिटी के शुरुआती मैसेज में लिखा था, “पुलिस घटनास्थल पर है या आने वाली है. सभी दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर दें.”

Florida state university students wait for news amid an active shooter incident at the school campus in tallahassee