दुनिया के वो नामचीन जो फंस गये कोरोना के चक्रव्यूह में

कोरोनावायरस ने दुनिया के कई देशों को अपने जद्द में ले रखा है इस वायरस के कारण दुनिया में अब तक 78,000 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से तकरीबन 11 लाख लोग संक्रमित हैं. कोरोनावायरस ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं दुनिया के कई ताकतवर लोगों को भी अपना शिकार बनाया है जिसके बाद कोरोना को लेकर लोग और सजग है गये हैं. आइये जानते हैं कोरोना से संक्रमित कुछ बड़े नाम

By AvinishKumar Mishra | April 8, 2020 8:48 AM

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस ने दुनिया के कई देशों को अपने जद्द में ले रखा है इस वायरस के कारण दुनिया में अब तक 78,000 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से तकरीबन 11 लाख लोग संक्रमित हैं. कोरोनावायरस ने सिर्फ आम लोगों को ही नहीं दुनिया के कई ताकतवर लोगों को भी अपना शिकार बनाया है जिसके बाद कोरोना को लेकर लोग और सजग है गये हैं. आइये जानते हैं कोरोना से संक्रमित कुछ बड़े नाम

Also Read: कोरोना संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आइसोलेशन वार्ड से भेजे गये ICU

बोरिस जॉनसन– बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के पीएम हैं. पिछले हफ्ते ही इनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद इन्हें पहले आइसोलेशन में रखा गया, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ने पर इन्हें आईसीयू में भेज दिया गया.

सोफी ग्रेइगोरे ट्रुडो– सोफी कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो की पत्नी हैं. सोफी मार्च के शुरूआत में ही कोरोना से संक्रमित पायी गयी थी, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन पर भेजा गया था. हालांकि बाद में वे ठीक हो गयी.

प्रिंस चार्ल्स- ब्रिटेन राजसत्ता के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स भी मार्च के तीसरे हफ्ते में कोरोना से संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद उन्हें 10 दिनों का सेल्फ आइसोलेशन पर रखा गया.

मासूमेह एब्तेकार – मासूमेह एब्तेकार ईरान की उपराष्ट्रपति हैं. ईरान कोरोना के प्रकोप से बेहद बुरी स्थिति में है, लेकिन जब मासूमेह एब्तेकार भी कोरोना से संक्रमित निकली तो कई लोग सकते में आ गये. हालांकि बाद में मासूमेह को सेल्फ आइसोलेशन पर भेजा

माइकल वारनियर– माइकल वारनियर यूरोपीय संघ के प्रमुख हैं. साथ ही ब्रेग्जिट मामले में ये काफी सक्रिय रहे. पिछले दिनों में भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

प्रिंस अल्बर्ट– मोरक्को के प्रिंस अल्बर्ट भी कोरोना से संक्रमित है. प्रिंस अल्बर्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. वह कुछ दिन पहले ही लंदन में वाटरऐड चैरिटी प्रोग्राम के दौरान प्रिंस चार्ल्स से मिले थे. दोनों साथ में एक मेज भी शेयर करते दिखे थे.

कारमेन कॉल्वो- स्पेन के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर कारमेन कॉल्वो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उनका टेस्ट मार्च के तीसरे हफ्ते में किया गया था. इससे पहले कराए गए टेस्ट में उनके संक्रमण से ग्रसित नहीं होने की बात सामने आई थी.

पीटर डिटन– पीटर डिटन आस्ट्रेलिया के गृहमंत्री है.डिटन पिछले हफ्ते ही कोरना से संक्रमित पाते गये थे, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version