ट्रंप की बड़ी डील, यूरोपीय यूनियन पर 15% टैरिफ, अमेरिकी हथियार भी खरीदेगा EU

Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय संघ के बीच एक बड़े व्यापारिक डील का ऐलान किया गया है. ट्रंप ने इस डील को अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता बताया है. इस डील के तहत यूरोपीय संघ पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है.

By Neha Kumari | July 28, 2025 8:26 AM

Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय संघ (EU) के बीच एक बड़े व्यापार समझौते पर सहमति बनी है. इसे ट्रंप ने अब तक का सबसे बड़ा और फायदेमंद समझौता बताया. ट्रंप ने कहा कि इस डील के तहत सभी देशों के बाजार खोल दिए जाएंगे और EU पर अलग-अलग क्षेत्रों में 15% टैरिफ लगाया जाएगा.

EU अमेरिका से करीब 150 अरब डॉलर की ऊर्जा की खरीदारी करेगा

ट्रंप ने कहा कि इस डील के तहत यूरोपीय संघ अब अमेरिका से और ज्यादा रक्षा उपकरणों की खरीदारी करेगा. वहीं दोनों पक्षों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र में भी बड़ा सौदा हुआ है. बताया जा रहा है कि EU अमेरिका से करीब 150 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदेगा. इस समझौते से दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग और मजबूत होने की उम्मीद है.

यूरोपीय संघ अमेरिका में करेगा 600 अरब डॉलर का निवेश

इस डील के अंतर्गत यूरोपीय संघ 600 अरब डॉलर का निवेश अमेरिका में करेगा. ट्रंप का कहना है कि यह डील दोनों पक्षों के रिश्तों को मजबूत करेगी और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देगी. हालांकि इस डील के बाद भी स्टील और एल्यूमीनियम पर पहले से लागू टैरिफ जारी रहेगा. इसके अलावा चिप्स या सेमीकंडक्टर सेक्टर पर फिलहाल किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही 232 सेक्शन के तहत इस सेक्टर के लिए नई घोषणा की जाएगी.

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का बयान

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह डील दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगी. उन्होंने बताया कि चिप्स सेक्टर से जुड़ी नीतियां जल्द ही लाई जाएंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस डील के बाद दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा और आर्थिक विकास को नई दिशा देगा.

यह भी पढ़े: Viral Video: शहीद पिता को 1 महीने के बेटे ने दी ऐसी सलामी, वीडियो देखकर रो पड़ेगा हर दिल