Earthquake In Pakistan: भूकंप से फिर दहला पाकिस्तान, 4.6 रही तीव्रता

Earthquack In Pakistan: पाकिस्तान के पश्चिमी इलाके में 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिससे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में डर का माहौल है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 12, 2025 2:30 PM

Earthquake In Pakistan: पाकिस्तान में फिर एक बार भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ है. इस बार इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई है. पश्चिम पाकिस्तान में सोमवार को जिससे लोगों में दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई.झटके इतने तेज थे कि कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

हालांकि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन भूकंप के बाद इलाके में भय का माहौल है. विशेषज्ञों का कहना है कि 4.6 की तीव्रता मध्यम श्रेणी में आती है, लेकिन अगर यह किसी आबादी वाले क्षेत्र में आता है तो नुकसान की आशंका बनी रहती है.

पहले भी आ चुके हैं झटके

पाकिस्तान इससे पहले सोमवार को भी 4.2 तीव्रता के भूकंप का सामना कर चुका है, जो आफ्टरशॉक्स की आशंका को और गहरा कर गया था. ऐसे में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों ने वहां की जनता को डरा दिया है.

क्या होता है भूकंप का केंन्द्र?

जब धरती के भीतर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों में हलचल होती है, तो उससे जो ऊर्जा निकलती है, वही भूकंप (Earthquake) का कारण बनती है. इस ऊर्जा का उत्सर्जन धरती के जिस अंदरुनी बिंदु से होता है, उसे भूकंप का केंद्र (Hypocenter) कहा जाता है. इसके ठीक ऊपर धरती की सतह पर स्थित स्थान को भूकंप का उपकेंद्र (Epicenter) कहते हैं. यही वह स्थान होता है जहां झटके सबसे ज्यादा महसूस किए जाते हैं.

कुदरत का संकेत या महज संयोग?

इस सबके बीच पाकिस्तान में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों को कुछ लोग महज संयोग मान रहे हैं, जबकि कई इसे संघर्ष के माहौल में कुदरत की चेतावनी भी कह रहे हैं. भारत पहले ही सिंधु जल संधि निलंबित कर चुका है और अब जल, जमीन और आसमान—तीनों मोर्चों पर पाकिस्तान को घेरा जा रहा है.