Trump vs Biden US Presidential Debate 2024: जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप बिना हाथ मिलाए निकल लिये आगे
Trump vs Biden US Presidential Debate 2024: जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट से पहले दूरी देखने को मिली. दोनों ने हाथ तक नहीं मिलाया.
Trump vs Biden US Presidential Debate 2024: अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. इसके पहले 28 जून को जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट हुई. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से बाइडेन 4 साल में दूसरी बार आमने-सामने नजर आए. दोनों नेता जॉर्जिया के अटलांटा शहर में थे जहां उन्होंने 90 मिनट तक अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
"On January 6, we were respected all over the world." —Donald Trumphttps://t.co/z9GcIe3Zpf
— Joe Biden (@JoeBiden) June 28, 2024
जब प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन CNN के स्टूडियो में पहुंचे तो लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई. यहां दोनों नेता एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे. इन्होंने हाथ तक नहीं मिलाया. बाइडेन ने ट्रंप की ओर देखते हुए हाथ हिलाया, साथ ही उनसे पूछा कि वे कैसे हैं? वहीं ट्रंप चुपचाप अपनी जगह पर जाकर खड़े होते दिखे.
