Donald Trump : पत्नी के साथ हवा में थे डोनाल्ड ट्रंप, हेलीकॉप्टर में अचानक आई खराबी

Donald Trump : कैरोलिन लेविट ने बताया कि हेलिकॉप्टर में हल्की हाइड्रॉलिक समस्या आई थी. पायलटों ने सावधानी बरतते हुए प्लान में बदलाव किया. हेलिकॉप्ट को स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एक स्थानीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया.

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ब्रिटेन से लौट रहे थे. ठीक तभी उनके हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई. इसकी वजह से हेलीकॉप्टर को तुरंत उतारने का फैसला लेना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर में हाइड्रॉलिक समस्या हो गई, जिसके कारण उसे एक स्थानीय हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला लिया गया. व्हाइट हाउस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से ट्रंप और मेलानिया को तुरंत दूसरे सपोर्ट हेलिकॉप्टर में शिफ्ट कर दिया गया. इस वजह से वे स्टैनस्टेड एयरपोर्ट थोड़ी देरी से पहुंचे. हालांकि, इस घटना में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई और दोनों सुरक्षित हैं. घटना की जांच जारी है.

ट्रंप के हेलीकॉप्टर में क्या आई खराबी?

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप के हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान हल्की हाइड्रॉलिक समस्या आई थी. इस समस्या का पता चलते ही सावधानी बरती गई. पायलटों ने प्लान बदल दिया और स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाने से पहले हेलीकॉप्टर को एक स्थानीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया को सुरक्षित रूप से सपोर्ट हेलीकॉप्टर में बैठाकर रवाना किया गया. दूसरी ओर, ब्रिटेन की राजकीय यात्रा से लौटते हुए ट्रंप ने कहा कि वह वहां मिले भव्य स्वागत से खुश हैं और बेहद आभारी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा में कठिन व्यापार और राजनीतिक मुद्दों पर विवाद टल गए और दोनों देशों के बीच गर्मजोशी बनी रही.

यह भी पढ़ें : Russia on Trump Tariffs : चीन और भारत को धमकी मत दो अमेरिका, रूस ने टैरिफ पर कह दी बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप और कीअर स्टॉर्मर के बीच हुई मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टॉर्मर ने साइंस और टेक्निकल चीजों को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे दोनों देशों ने सराहा. इसके बाद दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार नेताओं के साथ बैठक की और कहा कि इस समझौते से नई नौकरियां बन सकती हैं. ट्रंप और स्टॉर्मर की निजी बातचीत में मुख्य रूप से यूक्रेन और गाजा युद्ध तथा ब्रिटेन से आने वाले स्टील पर अमेरिकी शुल्क पर चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >