पहले ही किया था आगाह, लेकिन उन्होंने…, अब ट्रंप का लादेन पर नया खुलासा, कितनी है दावे की सच्चाई?
Donald Trump on Osama Bin Laden: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन को लेकर एक नया दावा किया है. उन्होने नेवी के 250वें स्थापना दिवस पर कहा कि सरकार को 9/11 के एक साल पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसलिए कोई क्रेडिट न दे तो खुद ले लेना चाहिए.
Donald Trump on Osama Bin Laden: डोनाल्ड ट्रंप और उनके दावे. उन्होंने अपने तमाम वक्तव्यों में इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने दुनिया भर में कई युद्ध रुकवाए हैं, इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सैन्य तनाव भी शामिल है. उन्होंने दावा किया कि वे सत्ता में आते ही रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्द रुकवा देंगे. पहले वाले दावों में कितनी सच्चाई है, कोई नहीं जानता. दूसरे दावे का धज्जियां तो हर रोज उड़ रही हैं. अब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ओसामा बिन लादेन को लेकर दावा किया कि उन्होंने उससे जुड़े खतरे के बारे में आगाह किया था. यह उनकी बातों का निहितार्थ था कि अगर उनकी बात मानी गई होती तो घटनाएँ अलग होतीं. इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको किसी बात की क्रेडिट न दे तो खुद ले लो.
नौसेना की एक कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने 9/11 से पहले ओसामा बिन लादेन को खतरा माना था और कहा कि उन्होंने इसके बारे में एक साल पहले अपनी किताब में लिखा भी था. रविवार को नॉरफॉक, वर्जीनिया में नौसेना के 250वें वर्ष समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों से पहले ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के लिए एक खतरे के रूप में देखा था और अल-कायदा के नेता के बारे में अपनी किताब में लिखा था. ट्रम्प ने कहा, “इतिहास यह कभी नहीं भूलेगा कि ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर हम किसने हमला किया और जिसने उसे गोलियों से उसे मार गिराया याद रखिए यह सील्स ही थे.”
अगर यह झूठ होता तो, फेक न्यूज इसे चलने नहीं देता
उन्होंने आगे याद किया कि उन्होंने 9/11 के हमलों से एक साल पहले बिन लादेन के बारे में लिखा था और इस दूरदर्शिता के लिए क्रेडिट लेना चाहा. ट्रंप ने कहा, “कृपया याद रखिए मैंने ओसामा बिन लादेन के बारे में ठीक एक साल… पहले लिखा था उससे पहले ( 9 सितंबर 2001) कि उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ाया. मैंने कहा था, ‘तुम्हें ओसामा बिन लादेन पर नजर रखनी होगी. फेक न्यूज मुझे उस बयान के साथ कभी खेलने नहीं देगा अगर वह सच नहीं होता.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने ओसामा बिन लादेन नामक व्यक्ति के बारे में सुना और देखा है. वह मुझे पसंद नहीं आया, मैंने उनसे (अमेरिकी सरकार) कहा कि तुम्हें इसका ध्यान रखना होगा. खैर उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक साल बाद, उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर उड़ा दिया. तो हम थोड़ा क्रेडिट लेने वाले हैं, क्योंकि कोई और मुझे वह क्रेडिट नहीं देगा. आप जानते हैं पुरानी कहानी अगर तुम्हें क्रेडिट नहीं देते, तो खुद ले लो.”
क्या लिखा था ट्रंप की किताब में?
अमेरिकी राष्ट्रपति की किताब का शीर्षक “The America We Deserve” था और यह जनवरी 2000 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें ओसामा का जिक्र था. उस किताब में एक पन्ना है जिस पर लिखा है कि मैंने किसी को देखा जिसका नाम ओसामा बिन लादेन है. यह जनता का दुश्मन नंबर एक है. अमेरिकी विमान उसके शिविरों को ध्वस्त करते हैं, लेकिन वह बच निकलता है. किसी चट्टान के नीचे छिप जाता है. हमें फिर से एक नए दुश्मन का सामना करना पड़ता. हालांकि ट्रंप ने अपनी सरकार को आगाह किया था या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. ट्रंप ने अपी इस किताब में तत्कालीन जियोपॉलिटिकल बातों को रखा था. इसमें यूएन और इराक में हो रहे युद्ध के बारे में जिक्र है.
ओबामा सरकार में हुआ था लादेन का सफाया
ट्रम्प पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने आईएसआईएस नेता अबु बक्र अल-बगदादी की मौत के बाद भी कहा था कि उन्होंने अपने “बहुत सफल” किताब में बिन लादेन के बारे में चेतावनी दी थी. आपको बता दें कि ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 को एबटाबाद, पाकिस्तान में अमेरिकी नौसेना सील्स के गुप्त छापे के दौरान मार दिया गया था. इस ऑपरेशन को ऑपरेशन नेप्च्यून स्पियर (Operation Neptune Spear) कहा जाता है. इसे तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें:-
300 साल पहले डूबा था जहाज, अब गहरे समुद्र में मिला 88,790,000 रुपये का खजाना
अपनी करेंसी चार शून्य हटा रहा ईरान, संसद ने पास किया कानून, क्या है इसके पीछे का कारण?
पाकिस्तान को रूस का RD-93 इंजन मिला तो भारत को होगा दोहरा लाभ, रशियन विशेषज्ञों का बड़ा दावा
