Coronavirus : चौंकाने वाला दावा – इस ब्लड ग्रुप वालों को है कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा, जानिये क्या है रिसर्च

कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर ये रिसर्च चीन के वुहान और शेनझेन शहर में किया गया. जिसमें पाया गया कि मरने वाले लोगों में जिन लोगों का A ब्लड ग्रुप था उनकी संख्या ज्यादा है. साथ ही A ब्लड ग्रुप के लोग की इस वायरस से ज्यादा संक्रमित हैं.

By Utpal Kant | October 18, 2020 5:49 AM

वाशिंगटनः कोरोना वायरस (COVID-19) से दुनियाभर में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घातक विषाणु से विश्व भर में करीब दो लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब आठ हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच, एक अध्यन सामने आया है जिस इस वायरस के घातक परिणाम को रोकने में कारगर साबित हो सकता है. चीन की एक रिसर्च में पाया गया है कि A ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं जिनका O ब्लड ग्रुप है वह कोरोना वायरस के प्रतिरोधी हो सकते हैं.

चीन के हुबेई प्रांत जिनइंतान अस्पताल को शोधकर्ताओं ने नया खुलासा किया है कि कोरोना वायरस किस ब्लड ग्रुप के इंसानों को ज्यादा प्रभावित करता है. कोरोना वायरस को लेकर ये रिसर्च चीन के वुहान और शेनझेन शहर में किया गया. जिसमें पाया गया कि मरने वाले लोगों में जिन लोगों का A ब्लड ग्रुप था उनकी संख्या ज्यादा है. साथ ही A ब्लड ग्रुप के लोग की इस वायरस से ज्यादा संक्रमित हैं. रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों का O ब्लड ग्रुप है उन लोगों की संख्या मरने वाले लोगों में कम है. बता दें कि कोरोना की शुरुआत वुहान से हुई है. यह रिसर्च ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने प्रकाशित की है.

सेंटर फॉर एविडेंस बेस्ड एंड ट्रांसलेशनल मेडिसिन में की गई इस रिसर्च में रिसर्चर्स ने लिखा कि टाइप A ब्लड ग्रुप वालों को वायरस से बचने के लिए खुद को ज्यादा सतर्क रखना चाहिए. हालांकि, Wang Xinghuan की टीम ने यह भी कहा कि यह फिलहाल शुरुआती स्टडी है और इस पर और काम करने की जरूरत है. इस रिसर्च में रिसर्चर्स ने वुहान और शेनझेन में 2,173 संक्रमित और 3,694 स्वस्थ्य लोगों के ब्लड ग्रुप की तुलना कर यह दावा किया है.

इसके अनुसार, वुहान के 31.16 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप टाइप ए था वहीं वुहान के स्थानीय जिनयिंतन अस्पताल में इलाज करा रहे 37.75 प्रतिशत लोगों का भी यही ब्लड ग्रुप था. वहीं ब्लडग्रुप O के 26 फीसदी लोग ही इस वायरस से संक्रमित थे. हालांकि, भले ही आपका ब्लड ग्रुप टाइप A है तो भी आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बावजूद आप खुद को इस बीमारी से दूर रह सकते हैं। इसके लिए आपको लगातार अपने हाथ धोते रहना है और किसी भी ऐसे व्यक्ति से दूर रहना है जो सर्दी या जुकाम से पीड़ित हो.

Next Article

Exit mobile version