ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन अस्पताल में भर्ती, 10 दिन पहले पाये गये थे COVID-19 पॉजिटिव

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 दिन पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

By Utpal Kant | April 6, 2020 7:52 AM

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 10 दिन पहले उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्रिटिश पीएम कार्यालय के मुताबिक जॉनसन में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी दिखाई दे रहे हैं. कार्यालय का कहना है कि जॉनसन को टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम बताया है. साथ ही कहा है कि इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं. बता दें कि 27 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद 55 वर्षीय ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. इस खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था , ‘आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार कर लेंगे. आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ ब्रिटेन सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं.

Also Read: OLX पर ही सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को बेचने निकला शख्स, FIR दर्ज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन की गर्भवती मंगेतर की हालत में सुधार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स ने रविवार को खुलासा किया कि कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद वह बिस्तर पर पड़ गई थीं लेकिन अब उनकी हालत में सुधार है और अब वह खुद को अंदर से मजबूत महसूस कर रही हैं. 32 वर्षीय साइमंड्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन से अलग पृथक रह रही थीं.

प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना संक्रमित

इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. क्लेरेंस हाउस ने घोषणा की थी कि प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है. 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस का टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था.

कोरोना से दुनियाभर में तबाही

कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, दो लाख 59 हजार व्यक्ति ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. मौतों के मामले में सबसे आगे इटली है जहां 15 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version