Coronavirus : पूरी दुनिया में अब तक 47,837 की मौत, 10 लाख संक्रमित, स्‍पेन में अकेले 10 हजार की गयी जान

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को दस लाख के करीब पहुंच गई है. तो वहीं इस महामारी से स्पेन में मृतकों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.

By Mohan Singh | April 2, 2020 9:55 PM

मैड्रिड/पेरिस : दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को दस लाख के करीब पहुंच गई है. तो वहीं इस महामारी से स्पेन में मृतकों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई. यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.

आपने देखा कि यह कितना खतरनाक है खास तौर पर आपने कल की संख्या तो देखी ही होगी. स्पेन में सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 950 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,003 पहुंच गई है.

मैड्रिड सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है जहां 4,175 लोगों की मौत हुई है और 32 हजार से अधिक मामले सामने आये है. दुनियाभर में वायरस के 9,40,815 मामले सामने आये हैं और 47,836 लोगों की मौत हुई है. इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.

पेरिस से प्राप्त खबर के अनुसार यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. आधिकारिक सूत्रों के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के मुताबिक इस महाद्वीप में कोरोना वायरस के 508,271 मामले दर्ज किये गये हैं और 34,571 लोगों की मौत हुई है.

इटली सबसे प्रभावित देशों में है जहां 13,155 लोगों की मौत हुई है जबकि स्पेन में 10,003 लोगों की इस महामारी से जान गई है. बीजिंग से प्राप्त खबर के अनुसार चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 और मामले दर्ज किये गये जिससे इस महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है.

इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में बुधवार को छह और लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई.अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि हुबेई प्रांत में बुधवार को 37 संदिग्ध नये मामले भी सामने आये है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 35 नये मामले जो सामने आये है उनमें संक्रमित लोग बाहर की यात्रा करके आये थे और इस तरह विदेश से संक्रमण के मामलों की संख्या 841 हो गई है.

Next Article

Exit mobile version