Corona Cases in China: कोविड के नए वैरिएंट से ड्रैगन पूरी तरह से तबाह, जानिए कैसे हैं चीन में हालात

Corona Cases in China: चीन में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ-7 ने ऐसी तबाही मचाई है कि बीजिंग से लेकर शंघाई तक हाहाकार मच गया है. यहां के मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं.

By Samir Kumar | December 25, 2022 11:46 AM

Corona Cases in China: कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट ने चीन को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. चीन में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ-7 ने ऐसी तबाही मचाई है कि बीजिंग से लेकर शंघाई तक हाहाकार मच गया है. यहां के अस्पतालों में लाखों की संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और मुर्दाघर शवों से भरे पड़े हैं.

चीन में इस महीने 17.56 प्रतिशत आबादी कोविड से प्रभावित

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1 दिसंबर से संक्रमण के लाखों मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंटरनेट अस्पताल खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि अस्पतालों पर भार कम हो सके. अधिकारियों ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस सप्ताह मंगलवार तक संक्रमण के लगभग तीन करोड़ 70 लाख नए मामले थे. हांगकांग से प्रकाशित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी कि कथित तौर पर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक लीक हुए दस्तावेज के अनुसार एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी करीब 17.56 प्रतिशत आबादी कोविड से प्रभावित हुई.

अस्पतालों पर दबाव

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि बीजिंग और अन्य प्रमुख चीनी शहरों के अस्पतालों पर गंभीर रूप से दबाव डाल रही है. चीन द्वारा 7 दिसंबर को शून्य कोविड नीति में एकदम ढील दिए जाने के बाद देश में संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को अनुमान लगाया कि पूर्वी प्रांत शेडोंग के छिंगदाओ शहर में हर दिन लगभग 4,90,000-5,30,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं और इसके 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग के डोंगगुआन में शहर के स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हर दिन 2,50,000 से 300,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमण दर बढ़ने के कारण कई चिकित्सा संस्थान तथा कर्मचारी गंभीर चुनौतियों और भारी दबाव का सामना कर रहे हैं.

Also Read: Coronavirus in China: चीन में मौत का तांडव! ‘यहां कोई बिस्तर नहीं’, अस्पताल में चीखते हुए महिला ने कहा

Next Article

Exit mobile version