एलन मस्क का ‘समधी’ बनना चाहता है यह चीनी अरबपति, सरोगेसी से अमेरिका में खड़ा कर दी 100 बच्चों की फौज, रिपोर्ट से मचा हड़कंप
Chinese Billionaire Surrogacy: चीनी अरबपति जू बो के अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चे हैं. उनका सपना अपने बेटों के जरिए एक परिवार और बिजनेस की सल्तनत बनाना है. उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड, टैंग जिंग ने दावा किया कि उनके 300 बच्चे हैं. बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कोर्ट में उनके माता-पिता के अधिकार छीन लिए गए और बच्चों का कानूनी स्टेटस अभी तय नहीं है. बताया जाता है कि वह एलन मस्क से प्रेरित थे.
Chinese Billionaire Surrogacy: चीन के 48 साल के अरबपति जू बो, जो ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Duoyi के संस्थापक हैं, ने अमेरिका में सुरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चे पैदा कराए हैं. जू बो खुद को सोशल मीडिया पर ‘चीन का पहला पिता’ कहते हैं और उनका सपना है कि वह कम से कम 50 उच्च गुणवत्ता वाले बेटे पैदा करें. उनके कंपनी ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने अमेरिका में सुरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चे पैदा किए हैं.
Chinese Billionaire Surrogacy in Hindi: पूर्व प्रेमिका ने खोला पर्दा
जू बो की पूर्व प्रेमिका टैंग जिंग ने दावा किया कि जू बो ने 300 से ज्यादा बच्चे पैदा किए हैं. उसने कहा कि उसने 11 बच्चों को कई सालों तक पाला. टैंग जिंग ने लिखा कि यह संख्या शायद कम है लेकिन अतिशयोक्ति नहीं है. जू बो और टैंग जिंग अब दो बेटियों की कस्टडी को लेकर अदालत में उलझे हुए हैं. जू बो का कहना है कि उनकी पूर्व प्रेमिका उन लाखों खर्चों का भुगतान नहीं कर रही जो उन्होंने बच्चों पर किए थे.
Chinese Billionaire Surrogacy Xu Bo in Hindi: वायरल हुआ बच्चों का वीडियो
2022 में जू बो से जुड़े एक अकाउंट ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई लड़के एक बड़े घर में बैठे थे. जैसे ही कैमरा घूमता है, बच्चे ‘डैडी!’ चिल्लाते हुए कैमरे की ओर दौड़ते हैं. कैप्शन में लिखा गया कि सोचिए जब बच्चे आप की तरफ दौड़ें, कैसा लगेगा? प्यार करने वालों के अलावा बच्चों से प्यारा और क्या हो सकता है?” हालांकि, Duoyi के एक प्रतिनिधि ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि आपके बताए गए कई तथ्य गलत हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि कौन से तथ्य.
एलन मस्क से प्रेरणा?
रिपोर्ट्स के अनुसार जू बो की यह योजना एलोन मस्क से प्रेरित थी. जू बो ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनका सपना है कि उनके बच्चे मस्क के बच्चों से शादी करें. एलोन मस्क ने इससे पहले इस तरह के दावों का खंडन किया है कि वह अपने जानकारों को स्खलन देने की पेशकश करते हैं.
कोर्ट में सुरोगेसी बच्चों के अधिकार
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 2023 की गर्मियों में कैलिफोर्निया की अदालत ने जू बो के चार अनजन्मे बच्चों और आठ अन्य बच्चों के पैरेंटल राइट्स के लिए दायर याचिकाओं को देखा. जू बो ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि वह 20 या उससे ज्यादा अमेरिकी बच्चों के पिता बनना चाहते हैं, खासकर बेटे, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे भविष्य में उनके बिजनेस संभाल सकते हैं. न्यायाधीश ने याचिकाएं खारिज कर दीं, जिससे बच्चे कानूनी पहचान से वंचित रह गए. बताया गया है कि कई बच्चे इरविन, कैलिफोर्निया में रह रहे हैं और नानी द्वारा पाले जा रहे हैं. जू बो ने अदालत में कहा कि वह अभी तक बच्चों से नहीं मिले हैं, क्योंकि काम में व्यस्त हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें चीन ले जाने की योजना है. (Chinese Billionaire Surrogacy 100 US Children in Hindi)
ये भी पढ़ें:
इस मुस्लिम देश में भारतीयों की लगेगी लॉटरी! 30 दिन की पेड छुट्टी, ओवरटाइम पर मिलेगा 50% ज्यादा पैसा
