Xi Jinping in Russia: मॉस्को में हुई शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बातचीत

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मॉस्को में आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रमुख नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई.

By Samir Kumar | March 20, 2023 8:36 PM

Xi Jinping in Russia: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मॉस्को में आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रमुख नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बातचीत हुई. न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने व्लादिमीर पुतिन को बताया कि उन्हें यकीन था कि वे अगले साल के लिए निर्धारित राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूसी लोगों का समर्थन हासिल करने में कामयाब होंगे.

शांति योजना पर प्रकाश डालते हुए शी जिनपिंग ने कही ये बात

इससे पहले, मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी वार्ता से पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी शांति योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सभी पक्षों की वैध चिंताओं को ध्यान में रखती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक समझ को दर्शाती है. इस महीने चीन की संसद द्वारा राष्ट्रपति और सेना के प्रमुख के रूप में अभूतपूर्व रूप से पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिये अनुमोदन किये जाने के बाद शी जिनपिंग की पहली विदेश यात्रा है.

शी जिनपिंग ने पिछले 10 वर्षों में 8 बार किया मॉस्को का दौरा

शी जिनपिंग ने रूस के अखबार रसियन गजट में सोमवार को प्रकाशित एक लेख फोर्जिंग अहेड टू ओपन ए न्यू चैप्टर ऑफ चाइना-रसिया फ्रेंडशिप, कोऑपरेशन एंड कॉमन डेवलपमेंट में कहा, 10 साल पहले राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मैंने सबसे पहले रूस का दौरा किया था. शी ने कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में 8 बार मॉस्को का दौरा किया और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक के दौरान रूसी नेता से 40 से अधिक बार मुलाकात की. हाल ही में ईरान और सऊदी अरब के बीच एक शांति समझौता कराने में चीन की सफल मध्यस्थ की भूमिका से उत्साहित, शी अब वैश्विक कूटनीति में चीन की भूमिका को बढ़ाने के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. शी ने अपने लेख में कहा, पिछले साल से यूक्रेन संकट चौतरफा बढ़ा है. गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा यूक्रेन में युद्ध अपराध करने का आरोप लगाते हुए रूसी नेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद शी, पुतिन से मिलने वाले पहले विश्व नेता होंगे.

Next Article

Exit mobile version