पूर्व कृषि मंत्री को 38 मिलियन डॉलर घूस लेने पर मौत की सजा! भारत के इस पड़ोसी देश ने घूसखोरी के मामले में लिया कड़ा फैसला

China Former Agriculture Minister Tang Renjian Death Sentence: चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेनजियान को 38 मिलियन डॉलर की घूस लेने पर मौत की सजा मिली. कोर्ट ने दो साल की मोहलत भी दी है. मामला शी जिनपिंग की एंटी-करप्शन ड्राइव से जुड़ा है, जिसमें अब तक लाखों अधिकारी सजा पा चुके हैं.

By Govind Jee | September 29, 2025 8:26 AM

China Former Agriculture Minister Tang Renjian Death Sentence: दुनिया में कई देश अपने सख्त कानूनों के लिए जाने जाते हैं, और चीन उनमें सबसे आगे है. वहीं से एक बड़ी खबर सामने आई है. चीन के पूर्व कृषि मंत्री तांग रेनजियान को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. उन पर करोड़ों रुपये की घूस लेने का आरोप साबित हुआ. हालांकि, यह सजा फिलहाल तुरंत लागू नहीं होगी. अदालत ने आदेश दिया है कि उनकी फांसी पर दो साल तक रोक रहेगी. अगर इस दौरान तांग रेनजियान ने जेल में अच्छे आचरण और सुधार दिखाया, तो यह सजा उम्रकैद में बदल दी जाएगी. लेकिन अगर उन्होंने सुधार नहीं दिखाया, तो उन्हें फांसी दी जाएगी. यानी सत्ता के ऊंचे पदों पर पहुंचने वाले इस नेता का अंत अब जेल की सलाखों के पीछे तय हो गया है.

तांग का सफर- गवर्नर से मंत्री तक

तांग पहले गांसू प्रांत के गवर्नर (2017–2020) रहे और फिर कृषि मंत्री बने. उससे पहले भी वे अलग-अलग केंद्रीय और स्थानीय पदों पर तैनात रहे. रॉयटर्स के अनुसार, यही वो दौर था जब (2007 से 2024 तक) उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और कारोबारियों और ठेकेदारों की मदद की, प्रोजेक्ट्स और नौकरियों में एडजस्टमेंट करवाए, और इसके बदले में 268 मिलियन युआन (करीब 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की घूस ली.

China Former Agriculture Minister Tang Renjian Death Sentence: अदालत का फैसला

जीलिन प्रांत की चांगचुन इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि तांग ने राज्य और जनता के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचाया. इसलिए मौत की सजा जरूरी है.

साथ ही उनकी राजनीतिक हक छीन लिए गए, सारी निजी संपत्ति जब्त होगी और अवैध कमाई सरकार के खजाने में जमा की जाएगी. लेकिन तांग ने गुनाह कबूल किया, अवैध कमाई वापस की और पछतावा जताया. इन बातों को देखते हुए अदालत ने सीधे फांसी की जगह दो साल की मोहलत दी.

पढ़ें: चीन ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, 625 मीटर की खाई पर इंजीनियरिंग का चमत्कार, 2 घंटे का सफर सिर्फ 2 मिनट में

शी जिनपिंग की एंटी-करप्शन ड्राइव

ये मामला सिर्फ एक मंत्री तक सीमित नहीं है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2012 से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अब तक 10 लाख से ज्यादा अधिकारी सज़ा पा चुके हैं. दर्जनों बड़े सैन्य अधिकारी भी गिरे हैं. 2020 में शी ने इस कैंपेन को और तेज किया था. उनका कहना है कि भ्रष्टाचार ही कम्युनिस्ट पार्टी के लिए सबसे बड़ा खतरा है. जनवरी में उन्होंने फिर चेताया कि अगर घूसखोरी नहीं रुकी तो पार्टी की पकड़ कमजोर हो जाएगी.

कोर्टरूम का आखिरी दिन

25 जुलाई को तांग का मुकदमा चला. अभियोजन पक्ष ने सबूत पेश किए, तांग और उनके वकीलों ने अपनी दलील दी. आखिर में तांग ने खुद गुनाह कुबूल किया और पछतावे की बात कही. अदालत ने सुनाया कि कभी चीन के कृषि मंत्री रहे तांग रेनजियान, आज भ्रष्टाचार के लिए मौत की सजा पाए अपराधी हैं.

ये भी पढ़ें: चीन का AI सबमरीन हंटर, समुद्र में छुपने वाली दुनिया की ताकतें अब सुरक्षित नहीं, 95% सबमरीन तक पकड़ने का दावा!