‘भूत भगाने’ के नाम पर हैवानियत, मां की झाड़-फूंक से बेटी की मौत, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Exorcism Ritual: चीन के शेन्जेन में अंधविश्वास ने एक परिवार को तबाह कर दिया है. एक मां और बहन ने अपनी छोटी बेटी पर भूत भगाने की रस्म की, यह मानते हुए कि उस पर बुरी आत्माओं का साया है, जिससे आखिरकार उसकी मौत हो गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोर्ट ने दोनों महिलाओं को लापरवाही से हत्या का दोषी पाया और उन्हें सस्पेंडेड सजा सुनाई.

By Govind Jee | January 3, 2026 12:43 PM

Exorcism Ritual: कई बार डर, वहम और गलत मान्यता इंसान को इतना अंधा कर देती है कि वह सही-गलत का फर्क ही भूल जाता है. चीन से आया यह मामला इसी की मिसाल है, जहां एक मां और बहन ने भलाई के नाम पर ऐसा कदम उठा लिया, जिससे घर की सबसे छोटी बेटी की जान चली गई. यह कहानी किसी अपराध की नहीं, बल्कि अंधविश्वास की है.

Exorcism Ritual in Hindi: कहां का है मामला और किस पर हुई कार्रवाई?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन, गुआंगडोंग प्रांत का है. यहां की अदालत ने एक महिला, जिनका सरनेम Li बताया गया है, को तीन साल की जेल की सजा सुनाई. हालांकि यह सजा चार साल के लिए सस्पेंड कर दी गई. महिला की बड़ी बेटी, जो इस घटना में शामिल थी, उसे भी वही सजा मिली.

दोनों को लापरवाही से हत्या का दोषी माना गया. अभियोजन पक्ष (Prosecutors) के अनुसार, Li और उनकी दोनों बेटियां काफी समय से अजीब तरह की मान्यताओं में डूबी हुई थीं. वे टेलीपैथी, आत्मा के शरीर में आने और दुष्ट ताकतों जैसी बातों पर भरोसा करने लगी थीं. परिवार को लगने लगा था कि कोई बुरी शक्ति उन पर हमला कर रही है और उनकी आत्मा “बेच दी गई है.”

China Exorcism Ritual in Hindi: छोटी बेटी ने खुद क्यों मांगी झाड़-फूंक?

दिसंबर 2024 में परिवार की सबसे छोटी बेटी, जिनका सरनेम Xie बताया गया है, ने अचानक कहा कि उसके अंदर कोई आत्मा घुस गई है. उसने खुद अपनी मां और बहन से कहा कि वे उस पर से भूत भगाने की प्रक्रिया करें. मां और बहन को भी यही लगा कि ऐसा करना जरूरी है. रिपोर्ट के मुताबिक, झाड़-फूंक के दौरान मां और बड़ी बहन ने लड़की की छाती पर दबाव डाला और उसके मुंह में पानी डाला ताकि उसे उल्टी हो जाए.

उस समय छोटी बेटी ने खुद कहा कि यह तरीका काम कर रहा है और इसे जारी रखने के लिए कहा. किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह सब उसकी जान ले सकता है. अगली सुबह घर के दूसरे लोगों ने छोटी बेटी को बेहोश हालत में पाया. उसके मुंह से खून निकल रहा था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मेडिकल टीम को बुलाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया. (China Exorcism Ritual Mother Daughter Death in Hindi)

कोर्ट ने क्या कहा और सजा क्यों हल्की रही?

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मां और बहन का इरादा बेटी को मारने का नहीं था. वे सच में मान रही थीं कि उसकी मदद कर रही हैं. लेकिन उनकी हरकतों की वजह से ही लड़की की मौत हुई. इसे लापरवाही से हुई हत्या माना गया. अदालत ने यह भी देखा कि दोनों ने जांच में पूरा सहयोग किया और उन्हें अपने किए पर गहरा पछतावा है, इसलिए सजा को सस्पेंड किया गया.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा क्यों फूटा?

यह मामला सामने आते ही चीन के सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोगों ने इसे बेहद डरावना और बेवजह हुई मौत बताया. कई यूजर्स ने पूछा कि 2025 में भी लोग ऐसे अंधविश्वासों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं. कुछ ने कहा कि ऐसे मामलों से साफ होता है कि विज्ञान शिक्षा और सही जानकारी कितनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

चीन ने नेवी में शामिल किया ‘लौडी’, टाइप 052D गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, US को पछाड़ने वाले ड्रैगन का नया कारनामा

राष्ट्रपति कर रही थीं प्रेस कांफ्रेंस, तभी हिलने लगी धरती, मैक्सिको में 6.4 के भूकंप से फैली दहशत