LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

चीन के एक रेस्तरां में रसोई गैस लीक से भीषण विस्फोट, 31 लोगों की मौत

चीन में एक बारबेक्यू रेस्तरां के रसोई गैस में हुए भीषण विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. चीन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

By Agency | June 22, 2023 11:00 AM

China Gas Explosion: उत्तर-पश्चिमी चीन में एक बारबेक्यू रेस्तरां के रसोई गैस में हुए भीषण विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. चीन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

विस्फोट से मचा हड़कंप

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, निंग्जिया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन में बुधवार को एक व्यस्त सड़क पर लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर इकट्ठा हुए थे. इस त्योहार पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है. तभी रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर विस्फोट होने से वहां हड़कंप मच गया. ऑनलाइन समाचार साइट ‘द पेपर’ ने चेन नामक महिला के हवाले से बताया कि जब उसने विस्फोट की आवाज सुनी तो वह रेस्तरां से करीब 50 मीटर की दूरी पर थी. महिला ने बताया कि इसके बाद उसने दो कर्मचारियों को रेस्तरां से बाहर निकलते देखा जिनमें से एक गिर गया. रेस्तरां से धुआं निकल रहा था और रसोई गैस की तेज गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई.

जांच में जुटे अधिकारी

केंद्र सरकार के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पर रेस्तरां में खोज तथा बचाव कार्य बृहस्पतिवार सुबह पूरा होने की जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version