मां बाप के एक गिफ्ट से 24 साल का लड़का बन गया अरबपति, जानिए फैमिली हिस्ट्री

चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक परिवार ने अपने 24 साल के बेटे को रातोंरात अरबपति बना दिया. चीन दवा कंपनी सिनो के संस्थापक और उनकी पत्नी ने कंपनी की 21.5% हिस्सेदारी बेटे एरिक शे को तोहफे में दी, जिसका मूल्य 3.8 अरब डॉलर है.

By Utpal Kant | April 27, 2020 11:41 AM

चीन के सबसे अमीर लोगों में से एक परिवार ने अपने 24 साल के बेटे को रातोंरात अरबपति बना दिया. चीन दवा कंपनी सिनो के संस्थापक और उनकी पत्नी ने कंपनी की 21.5% हिस्सेदारी बेटे एरिक शे को तोहफे में दी, जिसका मूल्य 3.8 अरब डॉलर है. इससे वह रातोंरात सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं. व्हॉर्टन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बीएस डिग्रीधारी एरिक को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद देने के अलावा एग्जीक्यूटिव बोर्ड कमिटी में भी शामिल किया गया.

Also Read: किम जोंग उन मारा गया या जिंदा हैं? पढ़िए क्या आई उत्तर कोरिया की सफाई

बताया गया कि उनके माता-पिता ने उन्हें उपहार के रूप में कंपनी की शेयर पूंजी का पांचवा हिस्सा दिया. कंपनी के एक बयान के अनुसार, वह एक साल में पांच लाख डॉलर से भी अधिक की कमाई करेंगे. ब्लूमबर्ग में छपी खबर के हवाले से , कंपनी के मुताबिक 3.8 बिलियन डॉलर के हस्तांतरण का उद्देश्य परिवार के धन के प्रबंधन और विरासत को और आगे बढ़ाना है. फोर्ब्स की दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची के अनुसार, एरिक अब दुनिया के 550 सबसे धनी लोगों में शुमार है, और उनकी संपत्ति राष्ट्रपति ट्रम्प, स्टीवन स्पीलबर्ग और स्टारबक्स के संस्थापक हॉवर्ड शुल्त्स से अधिक है.

बता दें कि सिएटल में जन्मे शे चिंग और चेंग च्यूंग लिंग के बेटे एरिक ने बीजिंग और हांगकांग में स्कूली शिक्षा और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस से स्नातक पूरा किया है. एरिक को ये माता-पिता द्वारा ये उपहार बीते साल अक्टूबर मिला था. इसे दुर्भाग्य ही कहा जाए कि कंपनी में हिस्सेदारी मिलने के कुछ माह बाद ही चीन में करोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया. ऐसे में कंपनी के उत्पादन पर असर पड़ा जिस कारण कुल कमाई में 70 फीसदी की गिरावट आयी है. एरिक शे इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं.

Next Article

Exit mobile version