Adobe के संस्थापक और PDF के जनक Charles Geschke नहीं रहे

Charles Geschke Death: सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और 'पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट' (पीडीएफ) (PDF full form Portable Document Format) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स 'चक' गेश्की का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 2:11 PM

Charles Geschke Death: सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह-संस्थापक और ‘पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मट’ (पीडीएफ) (PDF full form Portable Document Format) तकनीक का विकास करने वाले चार्ल्स ‘चक’ गेश्की (Charles ‘Chuck’ Geschke) का निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

एडोब कंपनी के अनुसार, गेश्की का शुक्रवार को निधन हो गया. वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया के लॉस आल्टोस उपनगर में रहते थे. एडोब के सीईओ शांतनु नारायण (Adobe CEO Shantanu Narayen) ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में लिखा, यह पूरे एडोब समुदाय और प्रौद्योगिकी जगत के लिए बड़ी क्षति है जिनके लिए वह (गेश्की) दशकों तक मार्गदर्शक और नायक रहे.

नारायण ने लिखा, एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जॉन वार्नोक ने एक परिवर्तनकारी सॉफ्टवेयर बनाया था, जिसने लोगों के सृजन और संचार के तरीके को बदल दिया. उन्होंने कहा, चक ने कंपनी में नवोन्मेष के लिए अथक प्रयास किये और उसके परिणामस्वरूप ही पीडीएफ, एक्रोबेट, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर प्रो और फोटोशॉप जैसे बड़े बदलावकारी सॉफ्टवेयर विकसित हुए.

गेश्की की पत्नी नैन्सी ने कहा कि उनके पति को अपने परिवार पर गर्व था. साल 2009 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने गेश्की और वरनॉक को नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी से नवाजा था.

(इनपुट:भाषा)

Next Article

Exit mobile version