कनाडा के ब्रैम्पटन में टो-ट्रक शूटआउट के बाद तीन भारतीय मूल के ड्राइवर गिरफ्तार, फायरिंग का वीडियो आया सामने
Canada Brampton Tow Truck Shooting: कनाडा के ब्रैम्पटन में दुश्मनी की वजह से हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में भारतीय मूल के तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चौथे संदिग्ध की तलाश कर रही है. गोलीबारी का एक वीडियो जारी किया गया है.
Canada Brampton Tow Truck Shooting: कनाडा के ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर में हुए एक गोलीकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. पील रीजनल पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग मामले में भारतीय मूल के तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना टो-ट्रक कारोबार को लेकर चल रही आपसी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है. पुलिस अब भी चौथे आरोपी की तलाश कर रही है और जांच के तहत फायरिंग का वीडियो फुटेज भी जारी किया गया है. दोनों गुटों में दक्षिण एशियाई समुदाय के लोग शामिल थे. लंबे समय से चल रही तनातनी उस रात खुलकर सामने आ गई और मामला हाथापाई से निकलकर गोलीबारी तक जा पहुंचा.
Canada Brampton Tow Truck Shooting in Hindi: कहां और कब हुई फायरिंग
यह घटना 7 अक्टूबर की रात करीब 10:45 बजे (स्थानीय समय) हुई. जगह थी ओंटारियो के ब्रैम्पटन शहर में मैकवीन ड्राइव और कैसलमोर रोड के पास एक पार्किंग लॉट में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, पहले दोनों गुटों के बीच बहस हुई और फिर अचानक कई राउंड गोलियां चला दी गईं. फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसकी हालत गंभीर नहीं थी और जान का कोई खतरा नहीं था. सूचना मिलते ही आपात सेवाएं मौके पर पहुंचीं, इलाके को घेर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई.
कई हफ्तों की जांच के बाद गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, इस मामले में सुराग जुटाने के लिए कई हफ्तों तक जांच की गई. इसके बाद 20 नवंबर को कैलिडन इलाके के एक घर पर छापा मारा गया. यहां से एक गुट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं मनजोत भट्टी (26), नवजोत भट्टी (26) और अमनजोत भट्टी (22). पुलिस के मुताबिक, तीनों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर हैं.
Tow Truck Rivalry Leading to Shooting: 3 Arrests, 1 Suspect Still Wanted 🚨
— Peel Regional Police (@PeelPolice) December 11, 2025
On October 7, an altercation between rival tow truck groups escalated into gunfire, leaving one person with minor injuries. After weeks of investigation, @PeelPolice have arrested three individuals, but… pic.twitter.com/xm9NQYKXM1
चौथा आरोपी अब भी फरार
पील रीजनल पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक चौथा व्यक्ति भी शामिल था, जिसने कथित तौर पर गोली चलाई. यह आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई भी जानकारी हो तो वह आगे आए. जांच के तहत घटना का वीडियो फुटेज भी जारी किया गया है.
किस आरोपी पर क्या आरोप लगे
पुलिस के अनुसार, मनजोत भट्टी पर कई हथियार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इनमें लापरवाही से गोली चलाना, हथियार रखना, छिपाकर हथियार ले जाना और वाहन में हथियार होने की जानकारी होते हुए मौजूद रहना जैसे आरोप शामिल हैं. उसे ब्रैम्पटन की ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया था और बाद में जमानत मिल गई.
वहीं नवजोत भट्टी और अमनजोत भट्टी पर आरोप है कि वे ऐसे वाहन में बैठे थे जिसमें हथियार होने की जानकारी उन्हें थी. दोनों को शर्तों के साथ रिहा किया गया है और उन्हें आगे अदालत में पेश होना होगा. पुलिस के मुताबिक, यह गोलीकांड ग्रेटर टोरंटो एरिया में चल रही टो-ट्रक रंजिश से जुड़ा है. पिछले कुछ समय से इस कारोबार को लेकर हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है. पुलिस ने साफ किया है कि इस पूरे मामले और टो-ट्रक गुटों की भूमिका की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें:
