Britain Political Crisis: पीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे जॉनसन! ऋषि सुनक पहुंचे कुर्सी के बेहद करीब

Britain Political Crisis: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद ऐलान करते हुए ब्रिटेन के अगले पीएम बनने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके पास अगले चरण में बढ़त बनाने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन है.

By Aditya kumar | October 24, 2022 7:49 AM

Britain Political Crisis: ब्रिटेन इन दिनों राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के जिस प्रकार ब्रिटेन में नयी सरकार बनी आर तुरंत गिर भी गयी वैसे में ब्रिटेन की राजनीति आर ज्यादा दिलचस्प होती दिख रही है. ताजा सूत्रों की जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के अगले पीएम की उम्मीदवारी के लिए बोरिस जॉनसन ने खुद को पीछे कर लिया है. ऐसे में पीएम पद पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक की उम्मीदवारी और ज्यादा तेज होती नजर आ रही है.

सांसदों का समर्थन ऋषि सुनक की तुलना में कम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने खुद ऐलान करते हुए ब्रिटेन के अगले पीएम बनने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके पास अगले चरण में बढ़त बनाने के लिए पर्याप्त सांसदों का समर्थन है, लेकिन वह आगे चल रहे पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक की तुलना में कम है. ऐसे में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के और करीब पहुंच जाते है और जीत में उमकी उम्मीदवारी और ज्यादा मजबूत हो जाती है.

ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद का समर्थन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ऋषि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि पहुमत हासिल करने के लिए मात्र 100 के आँकड़े को पार करना जरूरी है लेकिन बोरिस जॉनसन इस आंकड़े से काफी आगे बताए जा रहे है. वहीं, पूर्व पीएम बोरिस को अभी तक समर्थन देने के लिए 100 सांसद नहीं मिल पाए है. अब ऐसे में बोरिस के इस बयान से ऋषि सुनक की जीत की राह और भी आसान हो गयी है.

लिज ट्रस नयी पीएम बनीं, 45 दिन बाद दिया इस्तीफा

जानकारी हो कि कुछ वक्त पहले तक ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत थे. लेकिन बाद में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद अन्य सांसदों ने भी बोरिस का साथ छोड़ दिया था. ऐसे में बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसी के बाद लिज ट्रस नयी पीएम बनीं. हालांकि इन्होंने भी सरकार ज्यादा दिन चला नहीं पाई और कई मामलों में अपने फैसले से विवादों में घिर गयी और 45 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version