बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल में नई सरकार बनाने का पेश किया दावा, दो जनवरी शपथ ग्रहण

राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने शुरू में बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार के गठन के लिए करीब 28 दिनों का समय दिया था, जिसे बाद में 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. बुधवार की आधी रात को अतिरिक्त 10 की मियाद पूरी होने से पहले ही नेतन्याहू ने नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया.

By KumarVishwat Sen | December 22, 2022 11:00 AM

यरुशलम : इजरायल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने बुधवार और गुरुवार की आधी रात को सरकार गठन का ऐलान किया है. नवंबर में 120 सदस्यीय इजरायली संसद नेसेट के करीब 64 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने बेंजामिन नेतन्याहू को सरकार बनाने का न्योता दिया था. राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने शुरू में बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार के गठन के लिए करीब 28 दिनों का समय दिया था, जिसे बाद में 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. बुधवार की आधी रात को अतिरिक्त 10 की मियाद पूरी होने से पहले ही नेतन्याहू ने नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया.

दो जनवरी को शपथ लेंगे बेंजामिन नेतन्याहू

समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, इजरायल के निर्वाचित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार की आधी रात को ऐलान किया कि वह अगली सरकार बनाने जा रहे हैं, जो इजरायल के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम करेगी. 73 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू ने आधी रात की समय सीमा से कुछ मिनट पहले यह घोषणा की. नेतन्याहू ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति इसाक हर्जोग को सूचित किया कि वह देश में नई सरकार का गठन करेंगे और शपथ ग्रहण दो जनवरी तक होगा.

सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति को फोन पर दी सूचना

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के नवंबर में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने आधिकारिक रूप से बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार बनाने का न्योता दिया था, जिन्हें इजरायली संसद ‘नेसेट’ के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल है. बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल में प्रधानमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक सेवाएं दी हैं. उन्होंने राष्ट्रपति इसाक हर्जोग को फोन कर सूचित किया कि वह पिछले चुनाव में लोगों से मिले भारी जनसमर्थन की बदौलत अगली सरकार बनाने के लिए तैयार हैं.

Also Read: फिर इजराइल के प्रधानंत्री बनेंगे बेंजामिन नेतन्याहू, नई सरकार बनाने का न्योता, 28 दिनों का मिलेगा समय
बेंजामिन नेतन्याहू को 64 सांसदों का समर्थन हासिल

राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने उन्हें शुरू में सरकार गठन के लिए 28 दिन का समय दिया था, जिसे बाद में 10 दिन और बढ़ा दिया गया था. बेंजामिन नेतन्याहू ने 10 दिन की इस अवधि के खत्म होने से कुछ देर पहले सरकार बनाने की घोषणा की. नई सरकार के पास 120 सदस्यीय ‘नेसेट’ में 64 सदस्यों का समर्थन हासिल होगा, जो सभी दक्षिणपंथी धड़े से आते हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले ट्वीट कर अपनी सफलता की घोषणा की और बाद में इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से फोन पर हुई बात की जानकारी भी साझा की. अब उम्मीद है कि ‘नेसेट’ के स्पीकर यारिव लेविन सांसदों को नई सरकार के गठन के बारे में सूचित करेंगे, जिसकी घोषणा के सात दिन के भीतर शपथ ग्रहण होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version