बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मदरसे में धमाका, महिलाएं और बच्चे घायल, बम बनाने का सामान बरामद
Bangladesh Dhaka Madrasa Blast: बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच, ढाका के केरानीगंज में एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में महिलाओं और बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से देसी बम, केमिकल और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. सुरक्षा एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं.
Bangladesh Dhaka Madrasa Blast: बांग्लादेश इन दिनों अशांति के दौर से गुजर रहा है. इसी माहौल के बीच शुक्रवार दोपहर राजधानी ढाका के पास एक मदरसे में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि इमारत की दीवारें टूट गईं और आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने घायलों की पुष्टि की है. यह विस्फोट शुक्रवार, 26 दिसंबर की दोपहर को ढाका के बाहरी इलाके दक्षिण केरानीगंज के हसनाबाद क्षेत्र में हुआ. जिस इमारत में धमाका हुआ, वह उम्मल क़ुरा इंटरनेशनल मदरसा की एक मंजिला इमारत थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मदरसे में करीब 50 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि धमाके के समय कोई कक्षा नहीं चल रही थी.
Bangladesh Dhaka Madrasa Blast in Hindi: महिलाएं और बच्चे भी घायल
धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की वजह से मदरसे के कई कमरों की दीवारें गिर गईं. दो कमरों की दीवारें पूरी तरह ढह गईं, जबकि छत और खंभों में दरारें पड़ गईं. इतना ही नहीं, पास की एक दूसरी इमारत में भी दरारें आ गईं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस विस्फोट में कुल चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
A powerful explosion occurred at a madrasa building in Keraniganj, Dhaka, leaving four people injured, including women and children. The blast blew apart the walls of several rooms of the single-storey madrasa building. Police recovered cocktails, chemical substances, and various… pic.twitter.com/F5KkkJZvE6
— Sahidul Hasan Khokon (@SahidulKhokonbd) December 27, 2025
सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो कई अहम चीजें सामने आईं. पुलिस के अनुसार, मदरसे की इमारत से देसी बम जैसे कॉकटेल, रासायनिक पदार्थ और बम बनाने से जुड़ा सामान बरामद हुआ है. इन चीजों के मिलने के बाद मामले को गंभीर माना जा रहा है.
मकान मालकिन ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत पिछले तीन साल से किराए पर दी गई थी. पहले इसे मुफ्ती हारून ने किराए पर लिया था. बाद में उन्होंने मदरसे की जिम्मेदारी अपने साले अल अमीन को सौंप दी थी. उसी समय से यही लोग मदरसे का संचालन कर रहे थे. इमारत की मालकिन परवीन बेगम का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की गलत या गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि इमारत के अंदर इस तरह का सामान रखा गया है.
Bangladesh Dhaka Madrasa Blast Keraniganj Explosion in Hindi: पुलिस क्या कह रही है?
पुलिस अधीक्षक मिजानुर के मुताबिक, विस्फोट की असली वजह अभी साफ नहीं है. उन्होंने बताया कि पूरा इलाका घेर लिया गया है और जांच चल रही है. पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं. इस धमाके के बाद इलाके में कई सवाल खड़े हो गए हैं. मदरसे में बम बनाने का सामान क्यों रखा गया था? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.
ये भी पढ़ें:
