Pakistan: पूर्व PM इमरान खान ने किया दावा, ‘बाजवा चाहते थे कि वह रूस की निंदा करें’, जानें पूरा मामला

Pakistan: इमरान खान ने सोमवार को छात्रों और धार्मिक विद्वानों से बात करते हुए कहा कि रूस की यात्रा से लौटने पर (एक साल पहले प्रधानमंत्री होने के नाते), जनरल बाजवा ने मुझसे यूक्रेन के रूस के आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि भारत, जो कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, तटस्थ रह रहा है.

By Aditya kumar | February 15, 2023 11:08 AM

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चाहते थे कि वह यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए रूस की निंदा करें, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री ने भारत का उदाहरण देते हुए उन्हें उपकृत नहीं किया. इमरान खान ने सोमवार को छात्रों और धार्मिक विद्वानों से बात करते हुए कहा कि रूस की यात्रा से लौटने पर (एक साल पहले प्रधानमंत्री होने के नाते), जनरल बाजवा ने मुझसे यूक्रेन के रूस के आक्रमण की निंदा करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि भारत, जो कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, तटस्थ रह रहा है. इसलिए, पाकिस्तान को तटस्थ रहना चाहिए.”

‘रूस को पाकिस्‍तान को सस्‍ती दरों पर गेहूं और ईंधन देने के लिए मना लिया’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने कहा कि उनके मना करने के बाद जनरल बाजवा ने खुद अमेरिका को खुश करने के लिए एक सुरक्षा सेमिनार में रूस की निंदा की थी. पिछले साल अप्रैल में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिए सत्‍ता से बेदखल किए गए 70 वर्षीय इमरान खान ने अपनी रूस यात्रा को सही ठहराते हुए कहा, ‘मैं रूस गया और राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को पाकिस्‍तान को सस्‍ती दरों पर गेहूं और ईंधन देने के लिए मना लिया. रूस के समर्थन से, भारत ने अपनी मुद्रास्फीति को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया, लेकिन पाकिस्तान की मुद्रास्फीति की दर 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई.’

Also Read: Pakistan Crisis: IMF से बातचीत का नहीं निकला कोई सकारात्मक नतीजा, क्या और बिगड़ेंगे पाकिस्तान के हालात?
मॉस्को की पहली आधिकारिक यात्रा ने घर वापस विवाद को जन्म दिया

इमरान खान की मॉस्को की पहली आधिकारिक यात्रा ने घर वापस विवाद को जन्म दिया क्योंकि यह उस दिन हुआ था जब राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ ‘विशेष सैन्य अभियान’ का आदेश दिया था. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा कि अमेरिका को खुश करने के लिए बाजवा चाहते थे कि वह पुतिन की निंदा करें. उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने पाकिस्तान के हित को ऊपर रखा.” साथ ही इमरान खान ने “मुख्य खिलाड़ी” जनरल बाजवा को भी साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version