धरती से जल्द टकराएगा Asteroid 29075 1950 DA, लाएगा दुनिया का सबसे बड़ा सुनामी

asteroid 29075 1950 da, impact tsunami : कोरोना वायरस संकट के बीच अब अमेरिका में नया खतरा सामने आया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के समुद्री तट से एक विशाल एस्ट्राइड टकरा सकता है. एस्ट्राइड के टकराने से अमेरिका में सुनामी आ सकती है. यह सुनामी अटलांटिक महासागर से 400 फीट के ऊपर से टकराएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 10:13 AM

कोरोना वायरस संकट के बीच अब अमेरिका में नया खतरा सामने आया है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के समुद्री तट से एक विशाल एस्ट्राइड टकरा सकता है. एस्ट्राइड के टकराने से अमेरिका में सुनामी आ सकती है. यह सुनामी अटलांटिक महासागर से 400 फीट के ऊपर से टकराएगा.

नासा (NASA) के मुताबिक इस एस्ट्राइड का नाम 29075 1950 है. एस्ट्राइड को पीएचए श्रेणी में रखा गया है. यह एक नियो (नियर टू अर्थ) श्रेणी का एस्ट्राइड है. बताया जा रहा है कि यह एस्ट्राइड 16 के मार्च 2880 के करीब धरती से टकाएगा. बता दें कि अब तक यह सबसे बड़ा एस्ट्राइड है.

महासागर में हो जाएगा गड्ढा- नासा ने बताया कि यह एस्ट्राइड अटलांटिक महासागर में गिरेगी. इसकी दूरी अमेरिका से 360 किमी तक दूर रहने की संभावना है. हालांकि यह अमेरिका के तट से भी टकरा सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि इस एस्ट्राइड के टकराने से समुद्र तल में गड्ढा हो जाएगा.

इससे पहले, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ स्टडीज के मुताबिक, इस 1998 OR2 नामक उल्कापिंड धरती के पास से बीते महीने टकराया है. इस्‍टर्न टाइम के अनुसार ये उल्कापिंड धरती से फिर से टकरा सकती है, हालांकि इसकी तिथि कब होगी? इसपर संशय है.

दो उल्कापिंड और गुजरेगा– बताया जा रहा है कि इसी साल दो और उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा. 2020 केजे 1 होगा, जो 105 फीट चौड़ा एक क्षुद्रग्रह है, जो 11,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है, वो पृथ्वी से 2.57 बजे ईडीटी से गुजरेगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.3 मिलियन मील दूर से गुजरेगा जो पृथ्वी के सबसे पास है. सबसे अंत में 2020 केई 4 के रूप में पहचाने जाने वाले उल्का पिंड होंगा जिसका लगभग 171 फीट का अनुमानित व्यास (फुटबाल ग्राउंड से भी बड़ा) होगा.

Also Read: Asteroid 2020 ND: 48,000 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हमारी ओर आ रही मुसीबत…

Poosted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version