पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा परहैं. आज प्रधानमंत्री ने प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की. . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘‘इतिहास के कदमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 8:30 AM

प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा परहैं. आज प्रधानमंत्री ने प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा से मुलाकात की. . विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘‘इतिहास के कदमों पर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी यहां आज रात 11 बजे भारतीय समुदायों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने जोहानसबर्ग में फोर्ट प्रिजन काम्पलेक्स भी जायेंगे 1906 में इसी जेल में महात्मा गांधी कैदी रहे थे. इस जेल में नेल्सन मंडेला भी कैदी थे.
प्रधानमंत्री मोदी चार देशों की यात्रा पर हैं यह उनका दूसरा पड़ाव है. विकास स्वरूप ने ट्वीट किया , ‘‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।’ दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे. मोदी ने पहले कहा था, ‘‘आर्थिक संबंधांे को बढावा देने के प्रयासों में मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका कारोबारी बैठक को संबोधित करुंगा.’ दक्षिण अफ्रीका के बाद मोदी तंजानिया और केन्या भी जाएंगे.