बगदाद में आत्मघाती हमले में आठ की मौत

बगदाद: बगदाद में सेना की एक चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. एक इराकी पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार को शिया बहुल इलाके शाब में एक चौकी से भिडा दिया . यह इलाका राजधानी बगदाद के पडोस […]

बगदाद: बगदाद में सेना की एक चौकी को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. एक इराकी पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटक से लदी कार को शिया बहुल इलाके शाब में एक चौकी से भिडा दिया . यह इलाका राजधानी बगदाद के पडोस में स्थित है और हमला आज सुबह किया गया. उन्होंने बताया कि इस हमले में पांच नागरिक और तीन सैनिक मारे गए तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए.

एक चिकित्सा अधिकारी ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की. दोनों अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि दोनों मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे. इस हमले की जिम्मेदारी तुरंत किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इसकी प्रकृति को देखते हुए यह आईएस समूह का कारनामा लगता है. यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब इराकी बल बगदाद के पश्चिमी शहर फाजुल्लाह से आईएस को मुक्त कराने के लिए आगे बढ रहे हैं. एपी नरेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >