पोप ने मुस्लिम शरणार्थियों के पांव पखारे, कहा : ‘हम भाई हैं”

कासेलनोवो डि पोर्टो : पोप फ्रांसिस ने आज मुस्लिम, रुढिवादी, हिंदू और कैथोलिक शरणार्थियों के पांव पखारे और चूमे. उन्होंने सभी को एक ही ईश्वर की संतान घोषित किया. उन्होंने भाईचारे की यह मिसाल यह ऐसे समय में दी है जब ब्रसेल्स हमलों के बाद मुस्लिम विरोधी और शरणार्थी विरोधी भावनाएं प्रबल हो रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 25, 2016 10:23 AM

कासेलनोवो डि पोर्टो : पोप फ्रांसिस ने आज मुस्लिम, रुढिवादी, हिंदू और कैथोलिक शरणार्थियों के पांव पखारे और चूमे. उन्होंने सभी को एक ही ईश्वर की संतान घोषित किया. उन्होंने भाईचारे की यह मिसाल यह ऐसे समय में दी है जब ब्रसेल्स हमलों के बाद मुस्लिम विरोधी और शरणार्थी विरोधी भावनाएं प्रबल हो रही हैं. फ्रांसिस ने मार-काट की निंदा करते हुए उसे ‘युद्ध की मुद्रा’ ठहराया और कहा कि हथियार उद्योग द्वारा लोगों को खून का प्यासा बनाया जा रहा है.

उन्होंने यह बात ईस्टर वीक मास के दौरान रोम के बाहर कासेलनोवो डि पोर्टो में एक शरण स्थल में कही. उन्होंने कहा कि हम सभी की विभिन्न संस्कृतियां और धर्म है लेकिन हम सभी भाई हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version