अमेरिका में गुरुद्वारे में तोडफोड

वाशिंगटन : वाशिंगटन राज्य के एक गुरुद्वारे में एक ‘निर्वस्त्र’ व्यक्ति ने वहां रखीं सिख धर्म की पवित्र वस्तुओं की बेअदबी की है. यह मामला घृणा अपराध का मामला जान पडता है. समुदाय के नेताओं ने इसकी निंदा की है. बुधवार को हुई इस घटना में जेफरी सी पिटमैन (44) स्पोकेन स्थित गुरुद्वारे में घुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 12:47 PM

वाशिंगटन : वाशिंगटन राज्य के एक गुरुद्वारे में एक ‘निर्वस्त्र’ व्यक्ति ने वहां रखीं सिख धर्म की पवित्र वस्तुओं की बेअदबी की है. यह मामला घृणा अपराध का मामला जान पडता है. समुदाय के नेताओं ने इसकी निंदा की है. बुधवार को हुई इस घटना में जेफरी सी पिटमैन (44) स्पोकेन स्थित गुरुद्वारे में घुस आया था. प्रतिनिधियों ने कहा कि पिटमैन को जब गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया तो उसने एक चादर के अलावा कुछ भी नहीं पहना था. यह चादर भी उसने गुरुद्वारे से उठाई थी. उसके हाथ में गुरुद्वारे की पारंपरिक तलवार भी थी. उसने गुरुद्वारे की पवित्र वस्तुओं की बेअदबी भी की.

द सीएटल ग्लोबलिस्ट की खबर के अनुसार, पिटमैन के खिलाफ चोरी, दुर्भावनापूर्ण शिकायत और दुर्भावनापूर्ण शोषण के आरोपों के तहत स्पोकेन काउंटी जेल में मामला दर्ज किया गया. यह मामला राज्य के घृणा अपराध कानून के तहत दर्ज किया गया. स्पोकेन के शेरिफ ओजी नेजोविच ने एक बयान में कहा, ‘सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. किसी के धार्मिक विश्वास के कारण किये गये किसी भी अपराध की प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण जांच की जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘प्रतिनिधियों ने थोडी कहासुनी के बाद पिटमैन को पकड लिया था. गुरुद्वारे को हजारों डॉलर का नुकसान पहुंचा है. गुरुद्वारे की पवित्र धार्मिक चीजों का नुकसान हुआ है.’ गुरुद्वारे के ग्रंथी गुरजीत सिंह औगला ने कहा कि उन्होंने और एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस के पहुंचने से पहले इस व्यक्ति को पकड लिया था. गुरुद्वारे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘हम इस तोडफोड के पीछे की वजह नहीं जानते लेकिन हम यह जानते हैं कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी पूर्वाग्रह के शामिल होने के तत्काल संकेत नहीं मिले हैं.’

बयान में कहा गया, ‘अमेरिका में पूजा के किसी भी स्थल पर तोडफोड नहीं होनी चाहिए. सिख धर्म की चीजें, जिनमें पगडी और दाढी शामिल हैं, वे सभी के लिए समानता, न्याय और आजादी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. ये सिर्फ सिख मूल्य नहीं हैं, ये अमेरिकी मूल्य हैं.’ सिख काउंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन के अध्यक्ष राजवंत सिंह ने वाशिंगटन के स्पोकेन में सिख गुरुद्वारे में तोडफोड पर रोष जताया है. उन्होंने कहा, ‘स्पोकेन क्षेत्र और देश भर में सिखों के लिए यह भयावह खबर है. इस तरह की घटनाएं हमारे लिए सामान्य न बन जाएं.’ इससे पहले भी अमेरिका में सिखों के खिलाफ कई घृणा अपराध हो चुके हैं.