इस्राइलियों पर हमले में पांच फलस्तीनी हमलावर मारे गये

यरुशलम : पश्चिमी तट और यरुशलम में इस्राइलियों पर हमले के प्रयास में पांच फलस्तीनी मारे गये. फलस्तीनियों की ओर से अक्तूबर में भडकाये गये हमलों की ताजा घटना में पश्चिमी तट और यरुशलम पर ये हमले ऐसे समय में किये गये जब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामंथा पावर दोनों पक्षों के नेताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 9:01 AM

यरुशलम : पश्चिमी तट और यरुशलम में इस्राइलियों पर हमले के प्रयास में पांच फलस्तीनी मारे गये. फलस्तीनियों की ओर से अक्तूबर में भडकाये गये हमलों की ताजा घटना में पश्चिमी तट और यरुशलम पर ये हमले ऐसे समय में किये गये जब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामंथा पावर दोनों पक्षों के नेताओं से वार्ता के लिए इस्राइल और फलस्तीनी क्षेत्रों के दौरे पर थीं. पहली घटन में पश्चिमी जेनिन शहर में इस्राइली गश्ती दल पर 15 वर्षीय दो किशोरों ने हमला किया और उसके बाद राइफल से सैनिकों पर गोलीबारी की. सेना के बयान में कल यह जानकारी दी गयी.

बयान में बताया गया है, ‘सैनिकों ने इस गोलीबारी का जवाब दिया और हमलावरों की ओर गोलियां दागीं जिनमें उनकी मौत हो गयी.’ फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मारे गए किशोरों की पहचान निहाद वाकेद और फवाद वाकेद के रूप में की है. वे एक दूसरे के रिश्तेदार नहीं थे. उसी दिन बाद में एक फलस्तीनी ने पश्चिमी तट पर यरुशलम और बेथलेहम के बीच एक फलस्तीनी ने इस्राइली सीमा पुलिसकर्मी को चाकू घोपने का प्रयास किया. हमलावर इस घटना में मारा गया.

इस्राइली प्रशासन ने यह जानकारी दी. कल भी एक घटना में एक फलस्तीनी युवती ने एक इस्राइली पुलिसकर्मी को चाकू घोंपने का प्रयास किया लेकिन हेब्रान की इस घटना में वह युवती जवाबी कार्रवाई में घायल हो गयी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस्राइली पुलिस ने यह जानकारी दी है. शनिवार को ऐसी ही एक घटना में एक 17 वर्षीय फलस्तीनी जवाबी कार्रवाई में मारा गया जबकि बाद में मध्य यरुशलम में भडकी हिंसा में दो सशस्त्र फलस्तीनी इसी प्रकार की कार्रवाई में मारे गये.