अमेरिकी सांसद ने पाक को ‘कट्टरपंथी इस्लामी सोच” का गढ़ बताया

वाशिंगटन : अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने आज पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ और ‘कट्टरपंथी इस्लामी सोच’ का गढ बताया। साथ ही उन्होंने उनकी सुरक्षा एजेंसियों पर अफगानिस्तान को अस्थिर करने और भारत को खतरा पहुंचाने वाले आतंकवादी समूहों की मदद करने का भी आरोप लगाया.... सदन की विदेश मामलों की समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:38 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने आज पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए ‘सुरक्षित ठिकाना’ और ‘कट्टरपंथी इस्लामी सोच’ का गढ बताया। साथ ही उन्होंने उनकी सुरक्षा एजेंसियों पर अफगानिस्तान को अस्थिर करने और भारत को खतरा पहुंचाने वाले आतंकवादी समूहों की मदद करने का भी आरोप लगाया.

सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य एड रॉयस ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘ पाकिस्तान में सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन पश्चिमोत्तर सीमांत आतंकियों का ठिकाना बना रहता है. उसकी सुरक्षा सेवाएं उन्हें अच्छा इस्लामी आतंकवादी समूह मानते हुए उन्हें बढावा देती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की छत्रछाया में ये कथित अच्छे समूह अफगानिस्तान को अस्थिर करते हैं और पडोसी देश भारत को खतरा पहुंचाते हैं लेकिन सरकार उन्हें लगातार बुरे इस्लामी समूह मानने से इंकार करती रहती है.’