महारानी ने बकिंघम पैलेस में मोदी के सम्मान में दिया भोज

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से दोपहर के भोज पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन की बहुप्रतिक्षित यात्रा पर कल यहां पहुंचने के बाद आज पहली बार महारानी से मिले. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच नौ अरब पौंड के विभिन्न करार हुए. मोदी आज बकिंघम पैलेस […]

लंदन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ द्वितीय से दोपहर के भोज पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री अपनी ब्रिटेन की बहुप्रतिक्षित यात्रा पर कल यहां पहुंचने के बाद आज पहली बार महारानी से मिले. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच नौ अरब पौंड के विभिन्न करार हुए. मोदी आज बकिंघम पैलेस में जगुआर पर सवार होकर आए जिसे टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने बनाया है.

89 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ ने लंदन स्थित अपने महल के भव्य प्रवेश द्वार पर मोदी की अगवानी करते हुुए उनसे हाथ मिलाया. इसके बाद वे राजकीय संग्रह की वस्तुओं को देखने गए जिसे विशेष तौर पर भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए यहां लाया गया था. मोदी के सम्मान में महारानी की ओर से आयोजित दोपहर के भोज को भारत और ब्रिटेन के बीच नजदीकी रिश्तों का संकेत माना जा रहा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >