यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले से 20 भारतीयों के मारे जाने की खबर है. यह हमला तेल तस्करों पर किया गया था. शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हमला एक बंदरगाह में किया गया है. हालांकि अबतक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह हमला किस उद्देश्य से किया गया दूसरी तरफ यह भी खबरें आ रही है कि हूथी विद्रोहियों और उसके सहयोगी ठिकानों पर यह हमला किया गया है
सऊदी अरब के हवाई हमले से यमन में 20 भारतीयों की मौत
यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले से 20 भारतीयों के मारे जाने की खबर है. यह हमला तेल तस्करों पर किया गया था. शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हमला एक बंदरगाह में किया गया है. हालांकि अबतक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है कि यह हमला किस उद्देश्य से किया गया दूसरी तरफ यह […]

उधर विदेश मंत्रालय ने आज रात कहा कि उसे इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यमन में सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीयों की मौत हुई है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप से जब इस खबर के बारे में पूछा गया कि यमन में सउदी की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, हम इस खबर के बारे में तथ्यों का पता लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि यमन के हुदेदाह बंदरगाह में ईंधन तस्करों पर सऊदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में कम से कम 20 भारतीय नागरिकों की जान चली गयी.वहां के मछुआरों ने दावा किया कि हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में इस हमले में दो नौकाएं निशाना बनीं. यमन में भारत का दूतावास नहीं है. भारतीयों को वहां से निकाले जाने के बाद अप्रैल में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है