30 घंटे बाद नेपाल में फिर आए भूकंप के झटके

काठमांडू : नेपाल में आए भयंकर भूकंप से हुई 9000 लोगों की मौत के करीब पांच सप्ताह बाद आज एक बार फिर नेपाल में भूकंप के झटके आए. इस भूकंप की तीव्रता लगभग चार मापी गई. कल सुबह भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था. उसके लगभग 30 घंटे बाद आज सुबह करीब […]

काठमांडू : नेपाल में आए भयंकर भूकंप से हुई 9000 लोगों की मौत के करीब पांच सप्ताह बाद आज एक बार फिर नेपाल में भूकंप के झटके आए. इस भूकंप की तीव्रता लगभग चार मापी गई.
कल सुबह भी यहां भूकंप का झटका महसूस किया गया था. उसके लगभग 30 घंटे बाद आज सुबह करीब 10:48 पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार भूकंप का केंद्र दोलखा जिला था. हालांकि, कल से लेकर आज तक भूकंप के बाद आने वाले झटकों में कमी आयी है.
गत 25 अप्रैल को आए भयंकर भूकंप के बाद से अभी तक राष्ट्रीय भूकंप केंद्र द्वारा करीब चार या उससे अधिक की तीव्रता वाले 294 भूकंप के झटके दर्ज किए जा चुके हैं.
नेपाल में आए भयंकर भूकंप से लगभग 9000 लोगों की मौत होने के बाद पिछले पांच हफ्तों में काफी हद तक वहां का जन जीवन सामान्य हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >