जॉन केरी फ्रांस में साइकिल दुर्घटना में जख्मी, पैर टूटा

जिनेवा : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी फ्रांस में साइकिल दुर्घटना में जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें आज यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. विदेश विभाग ने बताया कि 71 वर्षीय केरी को हेलीकॉप्टर से जिनेवा यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है.टीवी रिपोर्ट के अनुसार उनका पैर टूट गया है. […]

जिनेवा : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी फ्रांस में साइकिल दुर्घटना में जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें आज यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. विदेश विभाग ने बताया कि 71 वर्षीय केरी को हेलीकॉप्टर से जिनेवा यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर है.टीवी रिपोर्ट के अनुसार उनका पैर टूट गया है.

विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘ केरी की हालत स्थिर है और… वह होश में हैं.’ स्विट्जरलैंड की सीमा से 40 किलोमीटर दक्षिण…पूर्व में स्थित फ्रांस के सायोनजियर में साइकिल चलाते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए. दुर्घटना के वक्त केरी के काफिले में पैरामेडिक्स और एक फिजिशियन थे.

केरी ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में वार्ता करने के लिए स्विट्जरलैंड गए थे और रक्षा सौदे पर समझौता करने के लिए कल वह मैड्रिड जाने वाले थे. केरी साइकिल चलाने के शौकीन हैं और जहां भी जाते हैं अकसर अपनी साइकिल साथ लेकर जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >