श्रीलंका : महिंद्रा राजपक्षे को नयी सरकार द्वारा उनके पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमे का डर

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने आज आशंका जताई कि उनके उत्तराधिकारी मैत्रीपाला सिरीसेना के नेतृत्व वाली नयी सरकार उनके पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा चला सकती है. राजपक्षे ने यह आशंका भ्रष्टाचार निरोधक जांचकर्ताओं द्वारा उनके दो भाइयों से पूछताछ करने के एक दिन बाद जाहिर की है. पूर्व राष्ट्रपति ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2015 8:25 PM

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने आज आशंका जताई कि उनके उत्तराधिकारी मैत्रीपाला सिरीसेना के नेतृत्व वाली नयी सरकार उनके पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा चला सकती है.

राजपक्षे ने यह आशंका भ्रष्टाचार निरोधक जांचकर्ताओं द्वारा उनके दो भाइयों से पूछताछ करने के एक दिन बाद जाहिर की है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, अगला नंबर गोताभाया राजपक्षे, महिंद्रा राजपक्षे, नमल राजपक्षे और योशिता राजपक्षे का होगा. संसद सदस्य नमल और योशिता राजपक्षे के बेटे हैं और गोताभया उनके छोटे भाई हैं.
राजपक्षे ने नेशनल हास्पीटल में अपने छोटे भाई बासिल राजपक्षे से मिलने के बाद ये टिप्पणियां कीं. बासिल को अस्पताल में ही हिरासत में रखा गया है.
बासिल को बुधवार को पुलिस की आर्थिक अपराध जांच इकाई ने गिरफ्तार किया था. उन पर आजीविका विकास के उददेश्य वाले करोड़ों रुपये के राजस्व के गबन का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version