महिला वेटर के बाल खींचने मामले को लेकर न्‍यूजीलैंड के पीएम ने मांगी माफी

वेलिंगटन : न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन ने उस महिला से मांफी मांगी है जिसके बार-बार मना करने के बावजूद वो उसके बाल खींच रहे थे. वह महिला ऑकलैंड के कैफे में काम करती हैं और उन्‍होंने इस बात की जानकारी अपने ब्‍लॉग पर दी. वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसपर चुटकी लेनी शुरू कर दी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 3:13 PM

वेलिंगटन : न्‍यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन ने उस महिला से मांफी मांगी है जिसके बार-बार मना करने के बावजूद वो उसके बाल खींच रहे थे. वह महिला ऑकलैंड के कैफे में काम करती हैं और उन्‍होंने इस बात की जानकारी अपने ब्‍लॉग पर दी. वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसपर चुटकी लेनी शुरू कर दी है.

वेट्रेस ने लिखा कि,’ जॉन जब भी कैफे में आते थे वो उन पर ध्‍यान नहीं देती थीं. बाल खींचने का यह सिलसिला पिछले साल नवंबर में चुनाव से पहले शुरू हुआ था. इस चुनाव में उन्‍होंने जीत हासिल की थी. मैंने उनके सुरक्षा अधिकारियों से कहा भी था कि मुझे पसंद नहीं है कि मेरे बाल खींचे जायें.’

वेट्रेस ने आगे लिखा कि,’ अचानक पिछले महीने उन्‍होंने (जॉन) एक संदेश के जरिये उनसे मांफी मांगी.’ वहीं प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि उनका कतई यह इरादा नहीं था कि वे उन्‍हें तकलीफ पहुंचाये. साथ ही वे उस महिला को असहज महसूस नहीं करवाना चाहते थे और उन्‍होंने उस महिला से माफी मांग ली.

वहीं संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कैफे के कर्मचारियों के साथ दोस्‍ताना जैसा रिश्‍ता है. हम उस कैफे में कई तरह के खेल भी खेलते हैं और मजाक भी करते हैं.