विद्रोहियों ने यमन के हवाई ठिकाने पर किया कब्जा
सना : यमन के शिया विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे एक टीवी स्टेशन ने कहा है कि हुदी और उससे जुडे लडाकों ने एक हवाई ठिकाने पर कब्जा जमा लिया है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी और यूरोपीय सैनिक देश में अलकायदा के खिलाफ अपने अभियान को अंजाम देने में करते हैं.... सेटेलाइट अल मसरिया समाचार चैनल […]
सना : यमन के शिया विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे एक टीवी स्टेशन ने कहा है कि हुदी और उससे जुडे लडाकों ने एक हवाई ठिकाने पर कब्जा जमा लिया है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी और यूरोपीय सैनिक देश में अलकायदा के खिलाफ अपने अभियान को अंजाम देने में करते हैं.
सेटेलाइट अल मसरिया समाचार चैनल ने आज खबर दी है कि लडाकों ने अल अन्नाड हवाई ठिकाने पर कब्जा कर लिया है. दावा किया गया है कि अलकायदा के लडाकों और संकट में घिरे राष्ट्रपति अबेद रब्बो मंसूर हादी के वफादार सैनिकों ने भी इस ठिकाने पर लूट खसोट की.
उधर, अदन से मिली खबरों के मुताबिक सरकार विरोधी ताकतें दक्षिणी यमन में अदन के ठिकानों पर कब्जा करती जा रही हैं जिससे भीषण लडाई मची हुयी है. वहीं, राष्ट्रपति ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है.
पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुडे सैनिकों के समर्थन वाली शिया हुदी मिलिशिया की कल कम से दो प्रांतों में हादी के वफादारों से भिडंत हो गयी, जिससे अदन में उन्हें पीछे हटना पडा.
