आस्ट्रेलिया में आतंकवाद विरोधी छापेमारी के बाद दो लोग गिरफ्तार

सिडनी : आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आतंकवाद विरोधी छापेमारी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीरिया एवं इराक के संघर्ष में शामिल लड़ाकों को सहयोग देने के मामले की जांच के संदर्भ में छापेमारी की कार्रवाई की गई. अधिकारियों ने कल सिडनी में चार स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम […]

सिडनी : आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में आतंकवाद विरोधी छापेमारी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीरिया एवं इराक के संघर्ष में शामिल लड़ाकों को सहयोग देने के मामले की जांच के संदर्भ में छापेमारी की कार्रवाई की गई.
अधिकारियों ने कल सिडनी में चार स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि 33 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उसे अवैध रुप से गोला-बारुद जमा करने का आरोपी बनाया गया है. इसी तरह के आरोप में 21 साल के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पिछले दिनों सिडनी के एक कैफे के बंधक संकट से संबंधित नहीं है. सिडनी के एक कैफे में हारुन मोनिस नामक एक बंदूकधारी ने लोगों को बंधक बना लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >